राजस्थान और आरसीबी में आज मुकाबला।
राजस्थान और आरसीबी में आज मुकाबला।  @RCBTweets एक्स सोशल मीडिया।
स्पोर्ट्स

RR vs RCB: ये हो सकती है राजस्थान और बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन, जानें मैच प्रिडिक्शन और पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली, रफ्तार। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 19वें मुकाबले के लिए आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Rajasthan Royals and Royal Challengers Bangalore) की टीमें भिड़ेंगी। दोनों में यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान ने तीन मैच खेलकर तीनों में जीत दर्ज की है। बेंगलुरु ने 4 मैच खेले और 1 में जीत दर्ज की है। ऐसे में यह भिड़ंत काफी दिलचस्प हो सकती है। पिछली बार दोनों टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम में 2023 के IPL में आमने-सामने हुई थीं। इसमें बेंगलुरु ने राजस्थान को 59 रनों पर ऑलआउट कर 112 रनों से जीत दर्ज की थी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच है। टी-20 क्रिकेट में यहां बैटर्स का बोलबाला रहता है। वैसे, गेंदबाज़ों को भी थोड़ी मदद मिल सकती है। राजस्थान ने यहां सीजन में दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की है। दोनों हाई स्कोरिंग मुकाबले थे। ऐसे में आज भी बेंगलुरु और राजस्थान के बीच हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है।

मैच प्रिडिक्शन

इस IPL में अब तक राजस्थान की टीम बेहद शानदार लय में दिखी है। दूसरी ओर बेंगलुरु खस्ता हाल नजर आ रही है। ऐसे में आज राजस्थान जीत की प्रबल दावेदार रहेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी वापसी करती है या नहीं।

RR की संभावित प्लेइंग-11

कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।

इंपैक्ट प्लेयर:शुभम दुबे।

RR की संभावित प्लेइंग इलेवन

कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, विकेटकीपर अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉपले, मो. सिराज, यश दयाल।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in