केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी करते दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत।
केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी करते दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत।  @DelhiCapitals एक्स सोशल मीडिया।
स्पोर्ट्स

IPL 2024 : Rishabh Pant हो सकते हैं बैन; KKR के खिलाफ मैच में गलती दोहराई, 12 लाख का जुर्माना भी लगा

नई दिल्ली, रफ्तार। आईपीएल 2024 में केकेआर के हाथों दिल्ली कैपिटल्स को तीसरी हार का सामना करना पड़ा। मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली। सभी पंत की बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं। केकेआर के मालिक शाहरुख खान भी पंत की पारी की सराहना की। वहीं, मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद भी ऋषभ की टेंशन बढ़ने लगी है। उन पर बैन होने का खतरा मंडरा रहा है। पंत ने इस मैच में फिर से पिछले मैच वाली गलती दोहराई, जिसकी सजा भी पंत को मिली है।

पंत पर मंडराया बैन होने का खतरा

मैच में पंत की टीम को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के तहत स्लो ओवर रेट का दोषी बताया गया। दिल्ली ने स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की थी, जिसके बाद कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की थी। इस मैच के बाद भी कप्तान पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था। अब पंत पर एक मैच में बैन का खतरा मंडरा रहा है।

अगली गलती पर बैन हो जाएंगे पंत

अगर, एक मैच में और पंत की टीम स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की तो पंत पर एक मैच का बैन लगेगा। इतना ही नहीं इम्पैक्ट प्लेयर समेत प्लेइंग-11 के बाकी खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना ठोका जाएगा।

KKR के खिलाफ लगातार 2 अर्धशतक लगाए

इस आईपीएल में ऋषभ ने केकेआर के खिलाफ लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। मैच में पंत ने सिर्फ 25 गेंदें खेलकर 55 रन बनाए। इस पारी के दौरान पंत ने 5 शानदार छक्के जड़े थे। इसमें उनका एक नो लुक सिक्स भी शामिल है।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in