अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण पत्र स्वीकार करते धोनी। इनसेट में धोनी और कोहली पर बनाया गया मीम्स।
अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण पत्र स्वीकार करते धोनी। इनसेट में धोनी और कोहली पर बनाया गया मीम्स। रफ्तार।
स्पोर्ट्स

Dhoni पर भड़के राम भक्त, अयोध्या पहुंचा Kohli का हमशक्ल, बीच सड़क पर सेल्फी लेने लगे फैंस, Video Viral

नई दिल्ली, रफ्तार। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एवं आईपीएल (IPL) के सबसे कामयाब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इनके साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को भी ट्रोल (Troll) किया जा रहा है। इसकी वजह है इन दोनों खिलाड़ियों का 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होना। दोनों क्रिकेटरों को आमंत्रण पत्र भेजा गया था, लेकिन ये शामिल नहीं हुए। इसके बाद धोनी और कोहली पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। बता दें इस समारोह में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, रवींद्र जडेजा समेत कई हस्तियां पहुंचे थे।

कोहली का हमशक्ल खींचा ध्यान

विराट कोहली भले अयोध्या नहीं पहुंचे, लेकिन उनका हमशक्ल पहुंचा। इस दौरान उसे बीच सड़क पर रोक कर लोग सेल्फी लेने लगे। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि 15 जनवरी को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के आवास पर जाकर आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के झारखंड प्रांत सह कार्यवाह धनंजय कुमार और भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण पत्र सौंपा था। इस पर धोनी ने राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट एवं आयोजन समिति का आभार जताया था। पूर्व क्रिकेटर ने कहा था-भगवान श्रीराम हमारी आस्था के केंद्र बिंदु हैं। उनके मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण मिलना गर्व की बात है।

विराट कोहली मैच से भी नाम लिया है वापस

विराट कोहली ने 22 जनवरी यानी रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन ही इंग्लैंड सीरीज के पहले दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है। बीसीसीआई ने इसके पीछे खिलाड़ी का निजी कारण बताया है। बता दें इससे पहले अफगानिस्तान टी-20 सीरीज ने कोहली ने अपना नाम वापस ले लिया था, तब वजह मानी गई थी कि उनकी बेटी का जन्मदिन होने से यह फैसला लिया गया है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in