पंजाब किंग्स के खिलाड़ी।
पंजाब किंग्स के खिलाड़ी।  @PunjabKingsIPL एक्स सोशल मीडिया।
स्पोर्ट्स

IPL 2024: पंजाब किंग्स का बदला प्लान, मोहाली की जगह इस ग्राउंड पर खेलेगी मैच; जानें टीम का नया होम ग्राउंड

नई दिल्ली, रफ्तार। आईपीएल में टीमें अधिकतर मैच होम ग्राउंड पर खेलती हैं। इससे टीम को अपने फैंस का भरपूर सपोर्ट मिलता है। अब पंजाब किंग्स की टीम अपने नए होम ग्राउंड मुल्लांपुर स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का मैच खेलेगी। इससे पहले आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड मोहाली पीसीए माना जाता था। मगर, इस बार टीम का होम ग्राउंड बदलने वाला है। इसके बाद टीम के फैन मोहाली पीसीए नहीं, बल्कि मुल्लांपुर स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंचेंगे।

मुल्लांपुर स्टेडियम की वीडियो हुई थी शेयर

पीसीए (PCA) के सचिव दिलशेर खन्ना के अनुसार आईपीएल फ्रेंचाइजी के अधिकारियों द्वारा नए मुल्लांपुर स्टेडियम का जायजा लिया गया है। इसके बाद अब मुल्लांपुर स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान पंजाब किंग्स के मैच हो सकते हैं। कुछ वजहों से इस बार मोहाली के पीसीए स्टेडियम में आईपीएल (IPL) के मैच नहीं होंगे। हाल में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (Punjab Cricket Association) द्वारा इस नए मुल्लांपुर स्टेडियम की वीडियो शेयर हुई थी। इसमें इस नए मैदान को दिखाया गया था। इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई थी। अब पंजाब किंग्स भी नए होम ग्राउंड पर खेलने को तैयार है।

30 हजार लोगों के बैठने की क्षमता

मुल्लांपुर स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इसके अलावा शानदार पार्किंग की व्यवस्था है। उसमें 1800 कार खड़ी हो सकती हैं। प्रैक्टिस करने के लिए 12 पिच बनाई गई हैं। खिलाड़ियों के लिए शानदार ड्रेसिंग रूम हैं।

टीम ने खरीदे हैं ये खिलाड़ी

आईपीएल 2024 (IPL 2024) ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 8 खिलाड़ियों को खरीदा है। इनमें 6 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी हैं। टीम ने इस बार ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को खरीदा है। हर्षल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ में खरीदा था, क्योंकि हर्षल को ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रिलीज किया था।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in