मोहम्मद शमी।
मोहम्मद शमी।  @MdShami11 एक्स सोशल मीडिया।
स्पोर्ट्स

IPL 2024 से मोहम्मद शमी बाहर, पिछले सीजन में लिए थे सबसे अधिक विकेट, गुजरात टाइटंस को डबल झटका

नई दिल्ली, रफ्तार। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सबसे बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल नहीं खेल सकेंगे। फिटनेस कारणों से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस खिलाड़ी का टूर्नामेंट से बाहर होना गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। इस टीम को हार्दिक पांड्या के रूप में पहले ही बड़ा नुकसान हो चुका है। पांड्या के नेतृत्व में टीम ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती थी। अब हार्दिक मुंबई इंडियंस का नेतृत्व कर रहे हैं।

IPL 2023 में शमी ने लिए थे 28 विकेट

शमी गुजरात के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। पिछले सीजन (IPL 2023) में वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर थे। उन्होंने 17 मैचों में 18.61 की औसत से 28 विकेट गिराए थे। उन्होंने 2 फोर विकेट हॉल लिए थे। बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक बाएं टखने की इंजरी के कारण शमी आईपीएल से बाहर हुए हैं। उनकी इंजरी को सर्जरी की जरूरत है, जो यूके में होगी।

गुजरात ने 6.25 करोड़ में शमी को खरीदा था

बता दें, शमी को गुजरात टीम ने साल 2022 के मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। उसके बाद से वह टीम के लिए सफल तेज गेंदबाज साबित हुए। इससे पहले शमी पंजाब किंग्स की ओर से खेलते थे। शमी कुल 110 IPL मुकाबले खेले हैं। उनकी 110 पारियों में 26.86 की औसत से 127 विकेट हैं। इस दौरान उनकी इकॉनोमी 8.44 की रही है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मचाया था धमाल

मोहम्मद शमी ने साल 2023 में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने सिर्फ 7 मैच खेले और 10.71 की शानदार औसत से 24 विकेट चटकाए थे। वह वर्ल्ड कप के शुरुआती चार मैचों में बाहर थे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in