Share Market
Share Market raftaar.in
नई-दिल्ली

Share Market: शेयर बाजार में जश्न का महौल, सेंसेक्स-निफ्टी ने फिर बनाया रिकार्ड

नई दिल्ली, (हि.स.)। शेयर बाजार में शनिवार को भी जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। घरेलू शेयर बाजार ने फिर नया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1400 अंक उछलकर 73,982 के स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) काे निफ्टी ने 22,420 का ऑल टाइम हाई रिकार्ड बनाया।

आज शेयर बाजार में दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन हैं

आज शेयर बाजार में दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन हैं। आमतौर पर शनिवार और रविवार को बाजार बंद होता है, लेकिन डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए बाजार खुला हुआ है। पहला सत्र पीआर पर सुबह 9:15 से 10 बजे तक पूरा हो चुका है। दूसरा सत्र डीआर साइट पर सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा। एनएसई और बीएसई ने पहले ही इसकी जानकारी दी थी।

बीते दिन के शेयर बाजार का हाल

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले सेंसेक्स 1,245.05 अंक यानी 1.72 फीसदी की उछाल के साथ 73,745.35 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 355.95 अंक यानी 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ 22,338.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in