Patna Fire News
Patna Fire News Raftaar.in
पटना

Patna Fire: पटना जंक्शन के सामने होटल में लगी भीषण आग में 3 लोगों की मौत, 4 झुलसे

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में रेलवे जंक्शन के ठीक सामने पाल होटल में आज भीषण आग लगी। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इस बहुमंजिला बिल्डिंग में आग इतनी भयंकर थी कि दूसरे बिल्डिंगों तक पहुंच गई। इस हादसे में अबतक 3 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोगों बुरी तरह झुलस गए हैं। इन्हें पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। 

3 की मौत, 4 झुलसे

दोनों बिल्डिंगों में भीषण आग लगने से सिर्फ आग और धुआं ही दिखा। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से 30-35 लोगों को बिल्डिंग से अबतक बाहर निकाला गया है। फायर ब्रिगेड ने 1 शख्स की लाश बाहर निकाली इसके आधे घंटे बाद 2 युवतियों की लाशें बाहर निकाली गई। कुल तीन लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। वहीं 4 लोगों बुरी तरह से झुलस गए हैं। पटना रेलवे स्टेशन पास होने के कारण रास्ता बंद दिया है। इससे लोगों को आवाजाही में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। भीषण आग लगने से आस-पास के इलाके में भारी जाम लगा हुआ है।

किचन में लगी आग से हुई तबाही

स्थानीय लोगों ने बताया कि पाल होटल के किचन में आग लगी थी। धीरे-धीरे आग फैलती गई जिसके चपेट में ये 4 मंजिला बिल्डिंग आ गई। आग इतनी भीषण थी कि बगल वाली दो अन्य बिल्डिंगों तक आग फैल गई। जिस समय आग लगी थी उस समय ऊपर के फ्लोर पर लोग नाश्ता कर रहे थे वे सभी आग के चपेट में आकर घायल हो गए। आसपास के स्थानीय होटल और दुकानों के लोग डर के बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। इस भयानक हादसे से पता चलता है कि होटल में आग बुझाने के लिए कोई इमरजेंसी की व्यवस्था नहीं थी।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in