शेयर बाजार की आज की कारोबारी शुरुआत।
शेयर बाजार की आज की कारोबारी शुरुआत। रफ्तार।
बाज़ार

Share Market Opening: शेयर बाजार का बाउंस बैक; TCS- Wipro समेत इन शेयरों में आई तेज़ी

नई दिल्ली, रफ्तार। घरेलू शेयर बाजार आज लाल निशान में खुला। कुछ देर बाद इनमें तेजी दिखी। इन पर एशियाई शेयर मार्केट में गिरावट का असर दिखा। सुबह बीएसई सेंसेक्स 28.84 अंक गिरकर 73473.80 लेवल पर खुला। एनएसई निफ्टी 2.85 अंक गिरकर 22329.80 लेवल पर कारोबार कर रहा था।बाद में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आ गई।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

सुबह शुरुआत कारोबार में सेंसेक्स पर टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो, सन फार्मा टॉप गेनर्स हैं। जबकि, आईटीसी, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स हैं। निफ्टी पर टीसीएस, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, एलटीआई माइंडट्री, इंफोसिस टॉप गेनर्स रहे। आईटीसी, एचयूएल, एचडीएफसी लाइफ, ब्रिटानिया, बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स रहे हैं।

कल लाल निशान में ही बंद हुआ था बाजार

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ था। सेंसेक्स 616 अंक यानी 0.83 प्रतिशत गिरकर 73502 लेवल पर बंद हो गया था। निफ्टी 160 अंक यानी 0.72 प्रतिशत गिरकर 22332 लेवल पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में बड़ी बिकवाली दिखी थी। बैंक निफ्टी 507 अंक यानी 1.06 प्रतिशत गिरकर 47327 लेवल पर बंद हो गया था। एनएसई (NSE) पर गिरने वाले शेयर ज्यादा रहे थे। हरे निशान में 407 शेयर और 1858 शेयर लाल निशान में बंद हुए थे। ऑटो, आईटी, पीएसयू, फिन सर्विस, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, इन्फ्रा के शेयरों में बिकवाली रही। फार्मा के शेयरों में हल्की तेजी देखी गई।

कई नए शेयर अपने इंडेक्स में जोड़ेगा बीएसई

बीएसई अपने कुछ सूचकांकों में नए शेयर जोड़ेगा। वहीं, कई अन्य गतिविधियों से शेयरों के रेट पर असर पड़ सकता है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in