Hair Care Tips: कंघी करते वक्त बालों पर स्प्रे कर लें ये नेचुरल चीज, दूर हो सकती है बाल झड़ने की समस्या

क्या कंघी करते वक्त आपके कंघी में भी बालों का गुच्छा आ जाता हैं।अगर हां तो आप इसे रोकने के लिए नेचुरल एंटी हेयर फॉल स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं।आइए जानते हैं इसे तैयार करने की विधि
Hair Care Tips
Hair Care TipsSocial Media
Hair Care Tips
Hair Care TipsSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। बालों का टूटना एक बहुत ही कॉमन सी समस्या हैं। लंबे बाल जिनके होते हैं, उनके लिए हर दिन 100 बाल झड़ना सामान्य हैं। लेकिन अगर इससे ज्यादा हेयर फॉल हो रहा हैं तो ये चिंता की बात हैं। कई बार तो बाल इतने ज्यादा झड़ने लगते हैं कि कंघी करने में भी डर लगता हैं। इसके पीछे कई कारण हैं जैसे खराब खानपान, खराब दिनचर्या। इसके अलावा केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना भी हेयर फॉल को बढ़ावा देता हैं। आज हम आपको एक बहुत ही खास नुस्खा बता रहे हैं जिसे अपना कर आप हेयर फॉल कंट्रोल कर सकते हैं।

ये एंटी हेयर फॉल स्प्रे बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता हैं। इससे बाल घने और मजबूत हो सकते हैं आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका क्या हैं।

Hair Care Tips
Hair Care TipsSocial Media

सामग्री

  • एक गिलास पानी

  • एक कटोरी कलौंजी पाउडर

  • एक कटोरी मेथी दाना पाउडर

  • एक कटोरी रोजमेरी लीव्स

  • मुट्ठी भर करी पत्ता

विधि

  • एक पैन को गैस पर चढ़ा दीजिए।

  • इसमें पानी डालें और इसे गर्म कर लें ।

  • फिर इसमें एक-एक करके सारी सामग्रियां डाल दीजिए,

  • पानी में उबाल आ जाए तो गैस बंद कर दें।

  • पानी को ठंडा कर लें और इसे छानकर स्प्रे बोतल में भर लें।

  • आप इसे 30 दिनों तक फ्रिज में स्टोर करके रख सकती हैं।

  • इसे हेयर वॉश के बाद लगाया जा सकता हैं।

Hair Care Tips
Hair Care TipsSocial Media

कैसे फायदेमंद हैं ये हेयर स्प्रे

आपको बता दें कि मेथी में आयरन और प्रोटीन पाया जाता हैं जो कि हेयर ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद हैं। वहीं कलौंजी की बात करें तो इसमें लीनोलिक और लिनोलेनिक एसिड जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। कलौंजी में एंटी फंगल, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होता हैं जो स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाता हैं और बालों का कंडीशनिंग करता हैं। वही करी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। इसमें विटामिन, आयरन, फास्फोरस, फॉलिक एसिड जैसे भी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जो हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।बता दें कि जब इन सामग्रियों को एक साथ उबाला जाता हैं तो इसके सभी पोषक तत्व पानी में आ जाते हैं। जिससे यो एक बेहतरीन एंटी हेयर फॉल स्प्रे बन जाता हैं। इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाने से आप हेयर फॉल में कमी पा सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in