स्किन केयर के लिए खास टिप्स
स्किन केयर के लिए खास टिप्सpixabay

Beauty Tips: वर्किंग विमेन के लिए जरूरी हैं ये स्किन केयर टिप्स, खिला-खिला रहेगा चेहरा

वर्किंग विमेन के लिए बहुत मुश्किल होता है कि वह अपनी त्वचा का ध्यान रख पाए। महिलाएं कामकाज के साथ-साथ अपनी स्किन केयर भी कर सके इसके खास टिप्स बताए गए हैं।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। महिला घर और बाहर के काम को लेकर इतना व्यस्त होती है कि अपनी त्वचा को लेकर लापरवाह हो जाती है। यही कारण है कि समय से पहले ही एजिंग जैसी परेशानी होने लगती है। इसके अलावा वर्किंग वुमन बदलते मौसम में भी बाहर कामकाज के लिए जाती है और धूप, धूल और प्रदूषण की वजह से त्वचा प्रभावित होती है। ऐसे में वर्किंग विमेन स्किन केयर से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखें तो वह हमेशा जवां दिख सकती हैं।

सारा दिन ऑफिस का काम करने के बाद घर का काम संभालना महिलाओं के लिए काफी स्ट्रेसफुल होता है जिसका असर त्वचा पर भी पड़ता है। इस तरह से महिलाओं को अपनी त्वचा का ध्यान रखते हुए एक इफेक्टिव स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए।

डेली मेकअप ना करें

रोजाना मेकअप करना त्वचा के लिए सही नहीं है ऐसे में देखा जाए तो वर्किंग वुमन ऑफिस में पूरे 9 घंटे काम करती है। इस तरह से इतना अधिक समय तक चेहरे पर मेकअप लगा रहना नुकसानदायक होता है। वर्किंग वुमन को लाइटवेट मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए उसके अलावा मेकअप में केवल लाइटवेट फाउंडेशन और लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।

गहरी नींद है जरूरी

वर्किंग महिलाओं की बात करें तो इनमें नींद पूरी न होने की शिकायत हमेशा रहती है। इसलिए आपको स्किन केयर के लिए किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है बल्कि आप नेचुरल तरीके से खूबसूरत दिख सकती है। इस तरह से देखा जाए तो आपको अपनी नींद पूरी करना बेहद जरूरी है।

सनस्क्रीन

वर्किंग वूमेन को सनस्क्रीन स्किप नहीं करना चाहिए। यह आपको कई तरह की स्किन प्रॉब्लम से सुरक्षित रखता है खासकर तब जब आप ऑफिस जाने के लिए घर से बाहर धूप, धूल, मिट्टी और प्रदूषण का सामना करती हैं। ऑफिस जाने से पहले सनस्क्रीन अप्लाई जरूर करें और इसे अपने साथ रखें।

फेसवॉश

वर्किंग वुमन के लिए फेस वॉश करना बहुत जरूरी है इसके लिए आप ऑफिस जाने से पहले और घर आने के बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धोएं। चेहरे को गर्म पानी से धोने से चेहरे की सारी अशुद्धियां मिट जाती है। इतना ही नहीं यह वर्किंग वुमन के लिए बेस्ट स्किन केयर टिप्स है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in