घूमते समय खो न जाएं स्मार्टफोन, ट्रैवलिंग के समय इन बातों का रखें खास ध्यान

घूमने के समय आप अपने फोन का खास ध्यान रखें ताकि आप किसी तरह की परेशानी में आने से बच जाएं।
Travel Tips
Travel Tips Pixabay

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क| मौजूदा समय मे आपको बिना फोन के रहना काफी मुश्किल होता है। आप सोच पाएंगे कि किसी नई जगह पर फोन कितना जरूरी हो जाता है। स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। इससे खुद को दूर करना भी आसानी नहीं है। इसलिए जब आप फाॅरेन ट्रिप पर जा रहे हैं तो मोबाइल का खास ध्यान ध्यान रखा जा सकता है।

ये इंटरनेट की दुनिया मानी जाती है। अगर अब साइबर फ्राॅड होता है जिसका कुछ मालू म नहीं होता। इसलिए आप नई जगह पर हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है। इसके अलावा आप सफर करने के दौरान डेटा खोन का थतरा रहता है। आप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो स्मार्टफोन रखने को लेकर इन बातों का ध्यान रख सकते हैं।

फोन का रखें बैकअप

सफर शुरू करने के पहले अपने जरूरी डेटा का बैकअप जरूरी होता है। आप Google Drive, iCloud, या किसी दूसरे क्लाउड स्टोरेज सर्विस का इस्तेमाल करके बैकअप रख सकते हैं।

पब्लिक Wi-Fi का नहीं करें इस्तेमाल

पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करने से आपको काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में आपको वाई फाईन नेटवर्क का उपयोग करने को लेकर डेटा चोरी हो जाता है। आपको पब्लिक वाई फाई करना है तो वीपीएन का उपयोग कर सकते हैं।

स्मार्टफोन की सिक्योरिटी का रखें ध्यान

अपने स्मार्टफोन को हमेशा आप अपने पास रख सकते हैं। अगर आप अपना स्मार्टफोन खो चुके हैं तो तुरंत अपने मोबाइल ऑपरेटर को सूचित करें। अपने डेटा को Find My Phone जैसे फीचर से डिलीट कर सकते हैं। लोकल पुलिस स्टेशन में फोन खोने या चोरी होने की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयरं से मिलेगा फायदा

आप स्मार्टफोन में एंटी-वायरस और एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल से फायदा मिल जाता है। यह आपके स्मार्टफोन को वायरस और मैलवेयर से बचाने में फायदा मिल जाएगा। इसके साथ आपक कुछ बातों का ध्यान रख सकता है।

Find My Phone को करें स्टार्ट

फाइंड माई फोन एक जबरदस्त फीचर माना जाता है। वहीं आप एंड्रायड और एपल वाले फोन में ये फीचर मिलने वाला है। बाहर जाने के दौरान इस फीचर को चालू करना नहीं भूलना चाहिए। अगर ये एक्टिवेट रहता है तो आप दूसरे फोन या डिवाइस के अपने फोन की लोकेशन का पता कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in