Monsoon Travel Tips: मॉनसून में कर रहे हैं ट्रैवल, तो इन बातों को ध्यान में रख बनाएं इसे सुरक्षित और मजेदार

अगर आप मॉनसून की बारिश में Travelling का प्लान बना रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपको अपने साथ कुछ जरूरी की चीजों को साथ में रखना चाहिए।
Monsoon Travel Tips
Monsoon Travel TipsSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। अगर आप नेचर लवर है और मॉनसून की बारिश का मजा लेना चाहते है तो आपकी इस मॉनसून में यात्रा जरूर करनी चाहिए। इससे आपको मानसिक रूप से शांति की अनुभूति मिलेगी। मॉनसून के समय में यात्रा करने से पहले आपको कुछ चीजों को

ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। इससे आपको यात्रा को दौरान परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते है मॉनसून के समय किन बातों का ध्यान रखें जिससे आपकी Travel सुखदायाक और टेंशन फ्री रहेगी।

Selection of Clothes
Selection of ClothesSocial Media

Selection of Clothes

आप मॉनसून की बारिश में दिनों में ऐसे कपड़े रखें जिसे आसानी से सुखाया जा सकता है। इसके लिए आप Light wet Rain Jacket, Nylon, Polyster के ड्रेस साथ रखें।

Water Proof Footwear
Water Proof FootwearSocial Media

Water Proof Footwear

Monsoon की बारिश में आप कपड़े या किसी लेदर के जूतों की बजाय Water Proof Footwear का इस्‍तेमाल करें।

Water Proof Covering
Water Proof CoveringSocial Media

Water Proof Covering

अपने Camera, बैग व अन्‍य इलेक्ट्रिक आइटम को कवर करने के लिए आप Water Proof Cover साथ में रख लें। आप अपने फोन, चार्जर आदि को भी ऐसे पाउच में रखें।

Keep Drinking Water
Keep Drinking WaterSocial Media

Keep Drinking Water

अगर आप कहीं ढाबे आदि पर खाते हैं तो पीने के लिए पानी हमेशा पैकेट वाले ही खरीदें। आप अपने साथ ही बोतल कैरी करें। अगर आप बाहर का खुला पानी पीते है तो डायरिया होने की संभावना बढ़ जाती है।

Warm Food
Warm FoodSocial Media

Warm Food

अगर आप Street Food ट्राई कर रहे हैं तो पहले से रखी चीजों को खाने से बचें। आप पूरी गर्मागर्म सब्‍जी जैसी चीजें ही खाएं। आप पानी वाली या ठंडी चीजों को खाने से बचें।

Keep Umbrella
Keep Umbrella Social Media

Keep Umbrella

आप अपने बैग में हमेशा छोटा छाता साथ में रखें। ये आपको गीला होने से बचा सकता है।

Keep Hair Dryer
Keep Hair DryerSocial Media

Keep Hair Dryer

हेयर ड्रायर बारिश में ट्रैवल के दौरान आपके काफी काम आ सकता है। बालों को सुखाने के साथ साथ ये आपके कपड़े, जूतों या अन्‍य चीजों को भी ड्राई रखने में मदद करेगा।

Keep First AID
Keep First AIDSocial Media

Keep First AID

आप अपने साथ जरूरी दवाओं को साथ में जरूर साथ रखें। इसके अलावा गैस, बदहजमी, पेट दर्द, सिर दर्द आदि की दवाएं भी साथ में रखें। इस तरह आप टेंशन फ्री होकर यात्रा का आनंद उठा सकेंगे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in