Weekend Special: नोएडा के 5 बेहतरीन स्पॉट जहां जाकर वीकेंड का ले मजा

नोएडा की ऐसी 5 जगह बेहतरीन वीकेंड स्पॉट जहां जाकर आप अपने परिवार संग वीकेंड का लुत्फ उठा सकते हैं। नोएडा में ऐसी बहुत जगह है जहां आप अपने परिवार और दोस्तों संग बिता सकते है फुर्सत के पल।
Weekend Special
Weekend Special

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। घर बैठे क्या सोच रहे है? इस वीकेंड अगर आप कई जाने का सोच रहे तो चिंता ना करें। नोएडा की ऐसी 5 जगह बेहतरीन वीकेंड स्पॉट जहां जाकर आप अपने परिवार संग वीकेंड का लुत्फ उठा सकते हैं। नोएडा में ऐसी बहुत जगह है जहां आप अपने परिवार और दोस्तों संग बिता सकते है फुर्सत के पल। इन जगहों पर जाना होगा आसान क्योंकि हम आपको बताएंगे इन जगहों के बारे में ।

World of Wonder
World of Wonder

वर्ल्ड ऑफ वन्डर

यह नोएडा की सबसे ज्यादा घूमने वाले जगहों में से एक है। यह नोएडा के सेक्टर 38A में स्थित है। इस 10 एकड़ में बने वर्ल्ड ऑफ वन्डर में नोएडा के लोगों के अलावा विदेशी पर्यटक भी भारी संख्या में आते हैं। यहां आप सुबह 11:30 बजे से रात को 8 बजे तक घूम सकते हैं ।

टिकटो की मूल्य की बात करे तो 18 साल के ऊपर के लोगों के लिए 998 रुपये है। वहीं बच्चों के लिए 799 रुपये और बुर्जगों के लिए 499 रुपये रखे गए है । इस वीकेंड में जाकर बनाएं अपने पल को खुशनामा ।

Stupa 18
Stupa 18

स्तुपा 18 गैलरी

ऐसे लोग जो कला और संस्कृति में रूची रखते है उनके लिए बेस्ट जगह है। यहां पर मसूहर फोटोग्राफर और मॉडन कलाकार द्वारा बनाए गए बेहतरीन तस्वीरों को सजोय के रखा गया है। आपको हर तस्वीर में उसके इतिहास का पता चलेगा। यह नोएडा सेक्टर 104 में स्थित है। आप यहां सुबह के 11 बजे से शाम के 6 बजे जा सकते है । बता दें कि सोमवार को यह बंद होता है।

Brahamputra Market Noida
Brahamputra Market Noida

ब्रह्मपुत्रा मार्केट

नोएडा सेक्टर 29 में स्थित ब्रह्मपुत्रा मार्केट का क्या कहना है। जो लोग चटपटे खाने के शौकीन है उनके लिए यह जगह सबसे सही है। यहां के लजीज खाने खाएंगे तो आपको दिल्ली के चांदनी चौक की याद आ जाएगी। मोमोस , चाट और रोल खाने के लिए लोगों की काफी संख्या में भीड़ देखी जाती है।

यहां सटे लक्ष्मी कॉफी हॉउस, कपूर बल्ले बल्ले और बेकर स्ट्रीट जैसे जगहों पर भी जा कर अपने वीकेंड का मजा ले सकते हैं। आप यहां सुबह 9 बजे से रात 11 बजे रात तक जा सकते हैं।

Botanical Garden
Botanical Garden

बॉटेनिकल गॉडेन ऑफ इंडिया

नेचर लवर वालों के लिए यह बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां पर नेचर का बीच रह के उनका आनंद ले सकते है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा बनाया गया है। यह 16 एकड़ में फैला हुआ है जहां आपको अलग- अलग तरह के पौधों की प्रजातियां को देखने को मिलेगा। यह नोएडा के सेक्टर 38 में स्थित है। यहां प्रवेश का समय सुबह के 10 बजे से शाम को 5 बजे तक का है। रविवार को यह बंग रहता है।

Okhla Bird sanctuary
Okhla Bird sanctuary

ओखला बर्ड सैंक्चुरी

ओखला बर्ड सैंक्चुरी का क्या कहना है। यह 3.5 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। आपको बता दें कि यहां पर आपको लगभग 300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियों को देखने की मौका मिलेगा। इनके आकार ,रंग एक दूसरे के काफी भिन्न है । बता दें कि कुछ पक्षियों के प्रजातियों को विदेश से भी लाया गया है।

यह सेक्टर 95 नोएडा में स्थित है। ठंड के समय सुबह के 7:30 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक आप प्रवेश कर सकते है। वहीं गर्मी के समय सुबह के 7:30 बजे से शाम के 5:30 तक प्रवेश कर सकते है। टिकटों की मूल्य की बात करे तो लोगों के बजट को ध्यान में रखकर इसे 30 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in