sukma-congress-party-expressed-opposition-to-the-wild-increase-of-chemical-fertilizer
sukma-congress-party-expressed-opposition-to-the-wild-increase-of-chemical-fertilizer

सुकमा : रासायनिक खाद के बेतहाशा वृद्धि का कांग्रेस पार्टी ने जताया विरोध

किसानों पर पड़ेगी दोहरी मार, केन्द्र सरकार किसानों का कमर तोड़ने में लगी हुई है : राजू साहू सुकमा, 10 मई (हि. स.) I रासायनिक खाद की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर राजनीति दलों के द्वारा सियासत की खेती शुरू हो गई है। कांग्रेस और किसान संगठनों ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसका विरोध जाता रहे है। नगर पालिका अध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जगन्नाथ राजू साहू ने सोमवार को केंद्र सरकार के द्वारा रासायनिक खादों में बेतहाशा वृद्धि किए जाने का विरोध किया है I उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार रासायनिक खाद में बेतहाशा वृद्धि करके एक बार फिर किसान विरोधी होने का फिर जीता जागता उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तब से लगातार पेट्रोल, डीजल के साथ रसायनिक खादों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। जिससे देश में महंगाई चरम पर है, महंगाई से लोगों का जिना दूभर हो गया हैंं I साल भर से कोरोना विपदा काल में परेशान देशवासी केंद्र से राहत की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन केंद्र सरकार अन्न दाता किसानों को आम जनों को राहत देने के बजाय घाव में नमक छिड़कने का कार्य कर रही है एक तरफ डीजल पेट्रोल की मार दूसरी तरफ कोरोना से काम धंधे चौपट इसके बाद अब रसायनिक खाद में बेतहाशा वृद्धि से किसानों के लिए इस भीषण कोरोना महामारी में महंगाई की दोहरी मार झेल रही है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा किसानों के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने के चुनावी वादे के दम पर केंद्र में सत्तासीन हुई। जिसमें किसानों की आमदनी दोगुनी करने का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वादे धरे रह गए, केंद्र की मोदी सरकार लगातार किसान विरोधी फैसले ले रही हैं। आसमान छूती महंगाई कोरोना के इस संकट की इस घड़ी में बिल्कुल ही बर्दाश्त से बाहर है। केंद्र सरकार को पुनर्विचार करते रासायनिक खाद में बढ़ाई गई दाम को वापस लेनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि ने खाद के दामों में भारी बढ़ोतरी की है, जिसके परिणाम स्वरूप 1150 रुपए की डीएपी अब 1900 रुपये बोरी मिलेगी, 1285 की एनपी के 1747 रुपया में वही 850 रुपया का एमओपी 1000 रुपये में मिलेगा I इस तरह सरकार ने एकमुश्त 58 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है जिससे चारों तरफ विरोध के स्वर गुंजने लगे है। हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in