स्टालिन शतरंज ओलंपियाड समन्वय समिति का करेंगे नेतृत्व

stalin-to-lead-chess-olympiad-coordination-committee
stalin-to-lead-chess-olympiad-coordination-committee

चेन्नई, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाडु सरकार की ओर से जारी आदेश में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति का गठन किया गया है, जो 28 जुलाई से 10 अगस्त तक महाबलीपुरम में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी करेगा। तमिलनाडु सरकार के आदेश के अनुसार 23 सदस्यीय समन्वय समिति में मुख्यमंत्री के पुत्र उदयनिधि स्टालिन को भी शामिल किया गया है। स्टालिन ने गुरुवार को तमिलनाडु विधानसभा को बताया कि शतरंज ओलंपियाड के सफल आयोजन के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। समन्वय समिति के अन्य सदस्य ई.वी वेलू, लोक निर्माण और राजमार्ग मंत्री, शिवा , वी. मेयनाथन, पर्यावरण और खेल मंत्री, एम. मैथिवेंथन, पर्यटन मंत्री, ए. राजा, संसद सदस्य, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के अध्यक्ष संजय कपूर, एआईसीएफ सचिव भरत सिंह चौहान और कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा, एम. मनिकम, अध्यक्ष, तमिलनाडु राज्य शतरंज संघ और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। सरकार ने 7 अप्रैल को शतरंज ओलंपियाड के लिए 92.13 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। --आईएएनएस आरजे/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in