saina-accompanied-her-husband-on-a-spiritual-journey-to-prayagraj-and-varanasi
saina-accompanied-her-husband-on-a-spiritual-journey-to-prayagraj-and-varanasi

सायना ने पति के साथ की प्रयागराज और वाराणसी की आध्यात्मिक यात्रा

वाराणसी/प्रयागराज, 26 जुलाई (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और उनके बैडमिंटन स्चार पति पारुपल्ली कश्यप ने गुरु पूर्णिमा के दिन प्रयागराज में संगम में स्नान के साथ पूजा की और दिल्ली लौटने से पहले उन्होंने तीर्थ नगरी वाराणसी की भी यात्रा की। इस यात्रा को दोनो ने गुप्त रखा और रविवार को वापस लौट गए। पति-पत्नी प्रयागराज में अपने गुरु के घर रहे और फिर पूजा करने के लिए वाराणसी गए। दोनो ने यमुना मेंस्टीमर की सवारी भी की। इस दौरान सायना ने मनकामेश्वर मंदिर और किला घाट स्थित अक्षयवट देखा। सायना ने अपने आध्यात्मिक गुरु विनोद कुमार ओझा के साथ गंगा पूजा और आरती की। --आईएएनएस जेएनएस/रौशन

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in