sad-to-lose-two-wtc-points-due-to-slow-over-rate-kohli
sad-to-lose-two-wtc-points-due-to-slow-over-rate-kohli

धीमी ओवर रेट के कारण दो डब्ल्यूटीसी अंक गंवाना दुखद : कोहली

लंदन, 11 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद धीमी ओवर गति के लिए कटे दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक को लेकर निराशा व्यक्त की है। कोहली ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, एक टीम के रूप में हमें इस बात से निराशा हुई कि हमने दो अंक गंवाए क्योंकि यह ऐसा कारण है जो हमारे हाथ में नहीं है। हम दो ओवर पीछे रह गए लेकिन हमने दूसरी पारी में कुछ ओवर जल्द ही फेंके। उन्होंने कहा, छोटी सी चीजें हैं जहां हमें 10-15 सेकेंड बचाने हैं जो काफी मायने रखते हैं और हमने दूसरी पारी में ऐसा ही अभ्यास किया था। यह अंक काफी मायने रखते हैं। भारत और इंग्लैंड के धीमी ओवर गति को लेकर दो अंक कटने के अलावा दोनों टीमों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in