multan-sultans-won-the-title-of-the-sixth-edition-of-psl
multan-sultans-won-the-title-of-the-sixth-edition-of-psl

मुल्तान सुल्तांस ने जीता पीएसल के छठे संस्करण का खिताब

अबू धाबी, 25 जून (हि.स.)। सोहेब मकसूद और रिली रोसो के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठें संस्करण का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी को 47 रन से हराकर पहली बार पीएसल का खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 206 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में पेशावर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। फाइनल में मुल्तान की तरफ से नाबाद 65 रन की पारी खेलने वाले सोहेब मकसूद को मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस मैच में मुल्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। सलामी बल्लेबाज शाॉन मसूद (37) और मोहम्मद रिजवान (30) ने पहले विकेट के लिए 52 गेंदों पर 68 रन जोड़े। मोहम्मद इमरान ने मसूद को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद तीसरे नंबर उतरे 34 वर्षीय सोहेब मकसूद ने 35 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 65 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रिली रोसो ने भी उनका अच्छा साथ निभाया। रोसो ने मात्र 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। रोसो ने आउट होने से पहले 21 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाए। सोहेब और रोसो ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 44 गेंदों में 98 रन की साझेदारी निभाई। खुशदिल शाह ने 5 गेंदों में 15 रन जड़कर मुल्तान का स्कोर 200 पार पहुंचाया। पेशावर की ओर से समीम गुल और मोहम्मद इमरान ने दो-दो विकेट लिए। 207 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर की शुरुआत खराब रही और जबरदस्त फॉर्म में चल रहे अफगानिस्तान के विस्फोटक हजरतुल्लाह जजाई सिर्फ 6 रन बनाकर ब्लेसिंग मुज़ारबानी की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे। तीसरे नंबर पर उतरे जोनाथन वेल्स भी सिर्फ छह रन ही बना सके और रन आउट हो गए। कामरान अकमल ने एक छोर संभाले रखा और 28 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए। पेशावर के तीन विकेट 58 रन पर गिरने के बाद शोएब मलिक (48) और कीरोन पावेल (23) ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। इन दोनों बल्लेबाज के आउट होने के बाद पेशावर की पारी लड़खड़ा गई और टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। मुल्तान की ओर से अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि ब्लेसिंग मुजारबानी और इमरान खान को दो-दो विकेट मिला। सोहेल तनवीर ने 35 रन देकर एक विकेट लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in