GT Vs RCB: गुजरात की पारी हुई खत्म, बैंगलोर के गेंदबाजों ने किया कमाल

गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। बैंगलोर के गेंदबाजो ने लगातार विकेट प्राप्त किया।
IPL 2024
IPL 2024Social Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क| IPL-2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पहली पारी समाप्त हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 19.3 ओवर में 147 रन आलआउट हो गए। टीम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार गेंदबाजी की। वे लगातार विकेट लेने में कामयाब रहे। इसकी वजह से गुजरात टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। फिलहाल 7.67 के रन रेंट से बैंगलोर को जीत के लिए 148 का स्कोर बनाना होगा।

गुजरात के टाॅप आर्डर बल्लेबाजों ने किया निराश

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट किया। उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा है। उन्होंने ऋद्धिमान साहा को भी एक रन पर पवेलियन भेज दिया। गुजरात के भरोसेमंद गेंदबाज डेविड मिलर ने 20 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली।

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके। शुरुआत में उनके ओपनर्स पवेलियन लौट गए। बैंगलोर के गेंदबाजों ने लगातार शानदार प्रदर्शन कर लगातार विकेट लेने में सफल रहे।

बैंगलोर के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

बैंगलोर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बैंगलोर के गेंदबाज सिराज ने सटीक गेंदबाजी की। उन्होंने 2 विकेट हासिल किए। कैमरन ग्रीन ने 4 ओवर्स में 28 रन देकर एक विकेट लिया। यश दयाल ने 4 ओवर्स में 21 रन देकर 2 विकेट लिया।

पिछले मुकाबले में गुजरात का टाॅप आर्डर रहा असफल

पिछले मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ गुजरात का टाॅप आर्डर सफल नहीं रहा था। टीम के ओपनर ऋद्धिमान साहा 5 रन पर और शुभमन गिल केवल 16 रन पर पवेलियन लौट गए थे। टीम के बल्लेबाज साई सुरर्शन ने 84 रन, शाहरुख खान ने 58 रन और डेविड मिलर ने 26 रन बनाया था। शाहरुख खान ने 24 गेंदों पर 37 रन बनाए थे।

राहुल तेवतिया ने की शानदार बल्लेबाजी

गुजरात के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन टीम के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने कठिन परिस्थिति में ताबड़तोड़ 21 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। वह लगातार बैंगलोर के गेंदबाजों पर दबाव बना रहे थे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक, यश दयाल.

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in