RCB Vs GT Score Live: बैंगलोर ने टाॅस जीतकर चुनी गेंदबाजी, गुजरात की हुई धीमी शुरुआत

बैंगलोर ने गुजरात के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। फिलहाल गुजरात के बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत की।
IPL 2024
IPL 2024Social Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क| आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। फिलहाल गुजरात टीम ने 3 ओवर्स में एक विकेट पर 7 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल पहले ओवर में काफी आराम से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।

बैंगलोर ने किए दो बदलाव

बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। कैप्टन फाफ डु प्लेसिस ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि GT ने 2 बदलाव कर दिए हैं। जोशुआ लिटिल सीजन में पहले मुकाबले खेल रहे हैं। वहीं, मानव सुधार आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं।

गुजरात ने शुरुआती ओवर्स में धीरी शुरुआत की है। फिलहाल 3 ओवर में एक विकेट पर 7 रन बना लिया है।

आरसीबी ने मौजूदा सीजन में अब 10 मैचों में तीन जीत हासिल की है.. दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स ने 10 मैच खेलकर चार में जीत हासिल की है।

गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चार मैच हुए हैं। इस दौरान गुजरात टाइटन्स ने दो और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी दो मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने रही हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक, यश दयाल.

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in