RR Vs DC: जीत से दिल्ली की प्ले आफ में जाने की उम्मीद कायम, राजस्थान को करना होगा अभी इंतजार

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान के बल्लेबाज संजू सैमसन ने मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेली।
IPL 2024
IPL 2024Social Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क| इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का 56वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ। मुकाबले को दिल्ली कैपटिल्स ने 20 रन से जीत लिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने पारी बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाया था। जवाब में राजस्थान राॅयल्स 201/8 स्कोर बना पाई। टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा।

रेयान पराग 22 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। संजू सैमसन ने 46 गेंदों पर 86 रन की पारी खेली थी। शुभम दुबे 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जोस बटलर 19 रन बनाकर आउट हो गए।

दिल्ली के गेंदबाजों ने किया निराश

दिल्ली टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन उनके गेंदबाजों ने काफी निराश किया। खलील अहमद ने 4 ओवर्स में 47 रन देकर 1 विकेट लिया। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 29 देकर एक विकेट लिया। रासिख सलाम ने 3 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिया।

दिल्ली ने बल्लेाबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

दिल्ली से ओपनर जैक फ्रेजर-मैगर्क (50 रन) और अभिषेक पोरेल (65 रन) ने अर्धशतक लगाया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल 15-15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

राजस्थान के गेंदबाज अश्विन ने 3 विकेट लिया। युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला था।

संजू सैमसन ने खेली शानदार पारी

राजस्थान के बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने 46 गेंदों पर 86 रन की पारी खेली है। इसके साथ उन्होंने काफी समय तक मैच में जीत की उम्मीद रखी।

दिल्ली के गेंदबाज कुलदीप यादव ने दो विकेट हासिल किया। वहीं खलील अहमद ने भी दो विकेट लिया। मुकेश कुमार ने दो विकेट लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, डोनोवन फेरीरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और आवेश खान

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नायब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- https://www.raftaar.in/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in