goalkeeper-dheeraj-is-eager-to-learn-from-senior-players
goalkeeper-dheeraj-is-eager-to-learn-from-senior-players

सीनियर खिलाड़ियों से सीखने के लिए उत्सुक हैं गोलकीपर धीरज

नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर धीरज सिंह मोएरांगथेम ने कहा है कि वह गुरप्रीत सिंह संधू और अमरिंदर सिंह जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ सीखने के लिए उत्सुक हैं। धीरज दोहा में 2022 विश्व कप क्वालीफायर्स के मुकाबले खेलने गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं। धीरज ने एआईएफएफ टीवी से कहा, मुझे याद है जब मेरा भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम में चयन हुआ। गुरप्रीत और अमरिंदर ने मुझे बधाई दी और टीम ने एक परिवार के सदस्य की तरह मेरा स्वागत किया। ये सभी मेरे साथ अच्छा व्यवहार कर रहे थे और इन्होंने मुझसे कहा कि मैं अच्छा कर रहा हूं और मुझे और भी बहुत कुछ सीखना है। उन्होंने कहा, ये सभी लगातार मुझे प्रेरित करते हैं और ट्रेनिंग के दौरान मेरी गलतियों को सुधारते हैं और बताते हैं कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है। यह बहुत महत्वपूर्ण हैं और मेरे लिए बड़ी सीख है। मणिपुर के 20 वर्षीय गोलकीपर एफसी गोवा के लिए खेलते हैं। धीरज 2017 फीफा अंडर-17 विश्व कप में गोलकीपर के रूप में भारतीय टीम में शामिल थे। धीरज ने कहा, गोलकीपर के लिए लगातार खेलते रहना जरूरी है जिससे भरोसा बढ़ाया जा सके। ट्रेनिंग करना और मैच खेलना एकदम अलग है। जब आप मैच खलते हैं तो आप कई चीजें सीखते हैं और इस दौरान कई अनोखी स्थिति उत्पन्न होती है। -- आईएएनएस एसकेबी/जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in