T-20 वर्ल्ड कप को लेकर इंग्लैंड की चालबाजी, इस टीम के दिग्गज खिलाड़ी को बना सकता है कंसल्टेंट कोच

Team India Latest Update: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर टीमें तैयारियों में जुटी हैं। यह वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है। आयोजन जून में होगा।
इंग्लैड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी।
इंग्लैड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। @ECB_cricket इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य।

नई दिल्ली, रफ्तार। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर टीमें तैयारियों में जुटी हैं। यह वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है। आयोजन जून में होगा। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड टीम ने बड़ी चाल चली है। इंग्लैंड टीम वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी को कंसल्टेंट कोच के रूप में शामिल कर सकती है। वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को अपने साथ मिलाना इंग्लैंड की बड़ी चाल बताई जा रही। इससे टीम को काफी फायदा पहुंचने की उम्मीद है।

कीरोन पोलार्ड को कंसल्टेंट कोच बनाने की तैयारी

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब था। इंग्लैंड टीम वर्ल्ड कप से बुरी तरह बाहर हुई थी। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर इंग्लैंड लापरवाही नहीं बरतना चाह रहा। इस कारण इंग्लैंड अब वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को कंसल्टेंट कोच बना सकता है। वैसे, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

4 जून को खेला जाना है पहला मैच

टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला चार जून को खेला जाएगा। फाइनल मैच 30 जून को होना है। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट इस वर्ल्ड कप में 20 टीमें भाग लेने वाली हैं। यह टी-20 वर्ल्ड कप का नौवां सीजन होगा। इसमें 55 मैच खेले जाएंगे।

ये टीमें वर्ल्ड कप में लेंगी भाग

ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, कनाडा, आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, ओमान, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, युगांडा, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्ट इंडीज।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in