IPL 2024 Points Table में CSK और KKR को बड़ा नुकसान, 1 जीत से टॉप पर पहुंच गई यह टीम

IPL 2024 : आईपीएल के प्वाइंटस टेबल में भारी फेरबदल हुआ है। पहले पायदान से खिसकर चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स पहले नंबर पर काबिज हो गया है।
आईपीएल 2024।
आईपीएल 2024।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। आईपीएल सीजन 17 (IPL 2024) में 14 मुकाबले हो चुके हैं। फिलहाल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पहली जीत की तलाश है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इकलौती टीम है, जो इस सीजन एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) प्वॉइंट्स टेबल (Points Table) में आखिरी पायदान पर है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।

मुंबई को हराकर पहले पायदान पर पहुंची RR

1 अप्रैल यानी सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हरा प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में पहला स्थान हासिल कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारा है। लगातार तीन मैच जीतकर टीम 6 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच चुकी है। राजस्थान रॉयल की जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को प्वाइंट्स टेबल में काफी नुकसान हुआ है।

प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर CSK

चेन्नई-केकेआर (Chennai and KKR) को नुकसान चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। तीन मैचों में दो जीत दर्ज कर चार अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अब प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से पहले दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम है। कोलकाता ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीती है। चार अंकों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।

प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर MI

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स का शानदार प्रदर्शन जारी है। मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं है। टीम ने 3 मैच खेले हैं। सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस कारण मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। मुंबई इंडियंस को दो अंकों की तलाश है।

इन टीमों की स्थिति एक जैसी

सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु दो-दो अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में खाता खोल चुकी है। हैदराबाद, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति एक जैसी है। चारों टीमों ने तीन मैच खेले हैं, जिनमें से एक में इन्हें जीत मिली है। दो मुकाबले में हार मिली है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in