babar-azam-became-the-fastest-batsman-to-score-13-centuries-in-ekdini-cricket-leaving-kohli-hashim-amla-behind
babar-azam-became-the-fastest-batsman-to-score-13-centuries-in-ekdini-cricket-leaving-kohli-hashim-amla-behind

एकदिनी क्रिकेट में सबसे तेज 13 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने बाबर आजम,कोहली-हाशिम अमला को छोड़ा पीछे

सेंचुरियन, 03 अप्रैल (हि.स.)।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिनी मुकाबले में शतकीय पारी खेल पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाबर ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली,जो उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 13वां शतक है। इसके साथ ही बाबर आजम सबसे तेज 13 एकदिवसीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में आजम ने दक्षिण अफ्रीकाई दिग्गज हाशिम अमला और भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। हाशिम अमला ने 83 पारियों में 13 शतक पूरा किया था,जबकि कोहली ने 86 पारियों में 13 शतक जड़े थे। हालांकि, बाबर आजम का ये विश्व रिकॉर्ड नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने 76 पारियों में 13 शतक जड़े हैं। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला जोहांसबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में चार अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं, तीसरा और आखिरी मुकाबला सेंचुरियन में 7 अप्रैल को खेला जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in