
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क | भारत ने मंगलवार को श्रीलंका वाले सुपर 4 मुकाबले में भारत ने 41 से जीत लिया है। इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिलने के बाद भारत ने श्रीलंका को शानदार गेंदबाजी की वजह से हरा दिया था। वहीं इंडियन टीम का सुपर 4 का अगला और आखरी मुकाबला 15 सिंतबर को खेला जाना है। दूसरी तरफ श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच दोनों टीम के लिए करो या मरो वाली स्थिति है। इस मैच में जीतने वाली टीम को फाइनल में जगह बना लेगी, वहीं हारने वाली टीम का सफर टूर्नामेन्ट में समाप्त हो जाएगा।
टीम इंडिया की जीत के बाद बांग्लादेश का टूर्नामेन्ट में सफर खत्म हो गया। भारत के खिलाफ 15 सितंबर में महज औपचारिकता ही बचेगी।
श्रीलंका पर जीत मिलने के बाद भारत टीम ने 4 अंक प्राप्त किया है। भारत का नेट रन रेट +2.690 है। रोहित शर्मा की मेन इन ब्लू टीम ने जबरदस्त खेल दिखाकर फाइनल का टिकट पक्का किया है। अब फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा, जिसमें दोनों में से किसी एक टीम को फाइनल में जगह मिलेगी।
श्रीलंका की टीम की एक मैच में जीत और एक मैच में हार के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। उसका नेट रन रेट -0.200 पर है। दूसरी ओऱ पाकिस्तान को एक मैच में हार और एक मैच में जीत मिली है।
बाबर की टीम का नेट रन रेट -1.892 पर बना हुआ है। इन दोनों टीमों को 14 सितंबर को तीसरा मैच खेलना है। ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में होगा। इस मैच के परिणाम के बाद दूसरा फाइनेलिस्ट मिल जाएगा। ये एक नाॅकआउट मैच होगा, अगर बारिश होती है, तो ये मैच रद्द हो जाएगा। बेहतर रन रेट के साथ श्रीलंका टीम को फाइनल में जगह मिल जाएगी। वहीं पाकिस्तान टीम टूर्नामेन्ट से बाहर हो जाएगी।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- raftaar.in