arrangement-for-training-in-quarantine-for-olympic-qualifying-players-as-well
arrangement-for-training-in-quarantine-for-olympic-qualifying-players-as-well

ओलंपिक क्वालिफाई खिलाड़ियों के लिए क्वारेंटाइन में भी ट्रेनिंग की व्यवस्था

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके खिलाड़ियों के लिए क्वारेंटाइन के दौरान भी ट्रेनिंग को लेकर बड़ा कदम उठाया है। उसने कहा है कि विभिन्न राष्ट्रीय शिविरों में कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खिलाड़ियों के राष्ट्रीय शिविरों में जुड़ने से पहले क्वारंटाइन में ट्रेनिंग करनी होगी। साई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों के बिना किसी बाधा के ट्रेनिंग जारी रखने की जरूरत को देखते हुए साई ने क्वारंटाइन के दौरान भी नियंत्रित माहौल में ट्रेनिंग की स्वीकृति देने का फैसला किया है।’ संक्रमण पर ध्यान रखने के लिए साईं केंद्रों में हर हफ्ते आरटी-पीसीआर परीक्षण किए जाएंगे। वहीं, क्वारंटाइन में ओलंपिक क्वालिफाई खिलाड़ियों और उनके स्पोर्ट स्टाफ को छुट्टी मिलने के संबंध में साई ने स्पष्ट किया है कि भारतीय ओलंपिक संघ के साथ सलाह-मशविरे के बाद ही कोई फैसला होगा। राष्ट्रीय खेल महासंघ और साई अपवाद की स्थिति में ही छुट्टी की स्वीकृति देंगे, क्योंकि देखा गया है कि अधिकांश खिलाड़ी यात्रा के दौरान संक्रमित हुए। साई ने कहा है कि क्वारंटाइन के दौरान ट्रेनिंग जारी रखने के लिए भी छोटे समूह बनाए जाएंगे, ताकि बड़े स्तर पर संक्रमण फैलने का खतरा कम रहे। दूसरी ओर, मुक्केबाजों और सहयोगी स्टाफ के बीच संक्रमण के मामलों को देखते हुए साई ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में फिलहाल राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी शिविर को बंद कर दिया है। उसका कहना है कि स्थिति सुधरने तक इस स्टेडियम में प्रशिक्षण बंद रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in