Scout Rovers demonstrated how to give immediate first aid to a person injured in a road accident.
Scout Rovers demonstrated how to give immediate first aid to a person injured in a road accident.

स्काउट रोवर्स ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल प्राथमिक उपचार कैसे दें, प्रदर्शन कर बताया

कोरबा, 18 जनवरी (हि स)। कोरबा जिले में सोमवार को 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ समारोह गीतांजलि भवन के सभा गृह में हुआ। जिला पुलिस द्वारा आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा थे। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया। एएलटी स्काउट मास्टर सुरेंद्र कुमार सोनी के नेतृत्व में एचडब्ल्यूबी गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य, बेसिक रोवर लीडर राजीव साहू, सीनियर रोवर पप्पू चंद्रा, सूरज प्रताप सिंह, मिनेश यादव, देवराज सारथी ने प्राथमिक उपचार का प्रदर्शन किया। इसके तहत यह बताया गया कि सड़क दुर्घटना के बाद तात्कालिक तौर मौजूदा संसाधनों से किस तरह घायल व्यक्ति राहत पहुंचाई जा सकती है। 2 मजबूत लाठी से चादर, गमछा, टी शर्ट, शर्ट, बेल्ट, रस्सी, पेड़ की लता से कैसे स्ट्रेचर तैयार किया जा सकता है, इसका डेमो दिया गया। साथी ही चिकित्सा सुविधा मिलते तक घायल व्यक्ति को कपड़े से पट्टी किस तरह से बंधी जाए और पीड़ित को राहत पहुंचाया जाए, इसका भी प्रदर्शन कर बताया गया। समारोह में डीओसी द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, एचडब्लयूबी रेंजर लीडर शशिकला सोनी सहित रोवर्स, रेंजर्स ने उपस्थिति दर्ज कराई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आम लोगों में जागरूकता लाने का कार्यक्रम 17 फरवरी तक चलेगा। आज के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम कोरबा सुनील नायक, डीएफओ कोरबा एस गुरुनाथन, एएसपी कीर्तन राठौर, डीटीओ विजेंद्र पाटले, सीएमएचओ डॉ. बीबी बोडे, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के डीसीसी मोहम्मद सादिक़ शेख आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in