Manipur Violence: मणिपुर में सामान्य हो रहे हालात, 21 जून से खुलेंगे 8वीं तक के स्कूल

प्रदेश सरकार ने 21 जून से 8वीं कक्षा तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।बता दें कि इस मामले स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
Manipur Violence
Manipur Violence

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। मणिपुर में धीरे-धीरे हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं। रविवार को राज्य में कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं आई। इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने 21 जून से 8वीं कक्षा तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। बता दें कि इस मामले में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

अधिसूचना में बताया गया है कि कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों के लिए सामान्य कक्षाएं 21 जून से शुरू होंगी। वमहीं, शिक्षा विभाग ने बताया कि 21 जून के बाद कानून व्यवस्था को देखते हुए कॉलेज स्तर तक की कक्षाएं भी चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगी। 

कुकी-चिन घुसपैठियों के विरोध में उतरीं महिलाएं
प्रदेश में हिंसा की निंदा करने के लिए मणिपुर के कई जिलों में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शनिवार रात सड़कों पर उतरीं। इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, काकचिंग और थौबल जिलों में शनिवार शाम को सड़कों पर मशालें लिए मैतेई समुदाय की महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाई।

लोकतंत्र में हिंसा-नफरत के लिए जगह नहीं 
RSS ने मणिपुर में हिंसा की निंदा की। रविवार को RSS ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिंसा और नफरत के लिए कोई स्थान नहीं है। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने सरकार से हिंसा के चलते विस्थापित होने वालों तक राहत सामग्रियों को पहुंचाने की अपील की है।

Related Stories

No stories found.