Sanjay Singh Suspended: संजय सिंह पूरे मॉनसून सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित, 'आप' ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Sanjay Singh Suspended: संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि राज्यसभा सभापति ने यह कार्यवाई पीयूष गोयल की शिकायत पर की।
SANJAY SINGH
SANJAY SINGH

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क।Parliament Monsoon Session 2023 Live: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सदन की कार्यवाही को बाधित करने के कारण पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। राज्यसभा सभापति ने कहा कि उन्होंने बार बार मना करने के बाद भी सदन की कार्यवाही को बाधित की। इस वजह से संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित किया जाता है। बता दें कि राज्यसभा सभापति ने यह कार्रवाई पीयूष गोयल की शिकायत पर की। उन्होंने कहा था कि सरकार चर्चा को तैयार है फिर भी कार्यवाही बाधित की जा रही है।

पार्टी ने क्या कहा?

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने संजय सिंह के निलंबन पर कहा कि 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारी लीगल टीम इस मामले को देखेगी।'

सदन में क्यों हो रहा हंगामा?

मणिपुर में जारी हिंसा पर विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री मोदी से बयान देने की मांग कर रहा है। साथ ही विपक्ष के नेता सदन में इसी मुद्दे पर चर्चा की मांग भी कर रहे हैं। इसी वजह से सदन के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष की नारेबाजी और हंगामा हो रहा है। 

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in