raipur-police-campaign-against-loud-bikers-54-bikes-seized
raipur-police-campaign-against-loud-bikers-54-bikes-seized

रायपुर : तेज आवाज वाले बाइकर्स के खिलाफ पुलिस का अभियान, 54 बाइक जब्त

रायपुर 22 जून (हि.स.) । रायपुर शहर में तेज और पटाखा जैसी आवाज वाली साइलेंसर लगाकर घूमने वाले बाइक सवारों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाया। रायपुर पुलिस ने एक ही दिन में 150 से ज्यादा बाइक की जांच की और 54 बाइक को जब्त किया है। इसके बाद उनके मॉडिफाइड साइलेंसर को निकाला गया। इसके अलावा उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि सोमवार को सायलेंसर से फटाके की आवाज निकालने वाले बाइकर्स के खिलाफ रायपुर पुलिस ने अभियान चलाया। चार घंटे की कार्रवाई में पुलिस ने 54 बाइक का सायलेंसर निकालकर उसे जब्त किया है। कुछ बाइक को जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया है। बाइकर्स को चेतावनी दी है कि दोबारा आवाज वाले सायलेंसर लगाए तो लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे से रात 10 बजे तक 12 चौक-चौराहों पर जांच की गई। एक-एक बाइक को रोका गया। पुलिस ने ऐसी बाइक से तुरंत सायलेंसर निकालकर अलग किया। फिर बाइक को जब्त कर लिया गया। इस दौरान पुलिस ने 150 से ज्यादा बाइक की जांच की। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in