Raipur: DGP instructed to send Malti Raikwar for training in national level shooting range
Raipur: DGP instructed to send Malti Raikwar for training in national level shooting range

रायपुर : डीजीपी ने मालती रायकवार को राष्ट्रीय स्तर के शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण हेतु भेजने का दिया निर्देश

पूर्व पदोन्नति किए जाने को लेकर समिति की बैठक रायपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। डीजीपी डीएम अवस्थी की अध्यक्षता में गुरूवार को खेल के आधार पर क्रम से पूर्व पदोन्नति किए जाने को लेकर समिति की बैठक हुई। बैठक में इकाईयों से प्राप्त खिलाड़ियों के 95 आवेदनों पर विचार किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी आवेदनों पर नियमों के अनुसार चर्चा बाद पूर्व पदोन्नति दिया जाएगा। खेल से जुड़े पुलिस कर्मचारियों की क्रम से पूर्व पदोन्नति को लेकर आलाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में शूटर हेड कॉन्सटेबल मालती रायकवार ने बताया कि 1995 से शूटिंग में हिस्सा ले रही हैं। बिग बोर रायफल कंपटीशन में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। होमगार्ड में सेवा के दौरान शूटिंग के लिये राष्ट्रपति पदक भी मिल चुका है। रायफल नही होने की वजह से प्रशिक्षण में परेशानी होती है। एक रायफल की कीमत लगभग 5 लाख रूपये है। व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ी के लिये रायफल खरीदना आसान नहीं है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने तत्काल रायफल खरीदी की स्वीकृति देते हुये कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण में कोई कमी नहीं होने की बात कही। पुलिस विभाग में जितने भी शूटिंग के खिलाड़ी है…सभी को रायफल आने के बाद प्रशिक्षण देने को कहा। डीजीपी ने मालती रायकवार को राष्ट्रीय स्तर के शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण हेतु भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने सीआईएसएफ के शूटिंग कोच से फोन पर बात कर मालती को बेहतर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। बैठक में एडीजी प्रशासन हिमांशु गुप्ता, एआईजी आर एन दास, सबा अंजुम, सचिव छग ओलंपिक संघ गुरुचरण सिंह होरा, गीता पंत प्रभारी सांई सेंटर रायपुर, सांई राम जाखड़, संजय मिश्रा, बी डी करुपति, राजेश चौहान, नीता डूमरे, राजेंद्र प्रसाद, कृष्णा साहू उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in