raipur-100-eligible-people-of-nawagaon-ranka-and-baniyadih-panchayat-got-corona-vaccinated
raipur-100-eligible-people-of-nawagaon-ranka-and-baniyadih-panchayat-got-corona-vaccinated

रायपुर : नवागांव, रांक और बनियाडीह पंचायत के शत प्रतिशत पात्र लोगों ने लगवाए कोरोना के टीके

रायपुर, 30 अप्रैल (हि.स.) । कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नवागांव, रांक एवं बनियाडीह के सभी पात्र लोगों ने कोरोना के टीके लगवा लिए हैं। इसके अलावा दस ग्राम पंचायतों में 95 प्रतिशत लोगों ने भी टीका लगवा लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने शत प्रतिशत टीकाकरण करवाकर अपने जागरूक होने का परिचय दे रहे हैं। मस्तूरी विकासखण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार लहरे ने बताया कि जनपद पंचायत मस्तूरी में 45 वर्ष से अधिक आयु के 58 हजार से अधिक लोगों को कोरोना के प्रथम डोज का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि तीन ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत टीकाकरण कर लिया गया है। ग्राम पंचायत नवागांव में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी 464 लोगों को, ग्राम पंचायत रांक में 577 एवं ग्राम पंचायत बनियाडीह में सभी 272 लोगों को टीका लग चुका है। लहरे ने बताया कि दस ग्राम पंचायतों में 95 प्रतिशत लोगों ने टीका लगावा लिया है। इनमें ग्राम पंचायत सीपत, जयरामनगर, गुड़ी, खोंधरा, खम्हरिया, कर्रा, धनिया, उनी, हिर्री एवं पताईड़ी पंचायत शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in