raigarh-organized-a-blood-donation-camp-on-the-birth-anniversary-of-former-mla-late-roshanlal-agarwal
raigarh-organized-a-blood-donation-camp-on-the-birth-anniversary-of-former-mla-late-roshanlal-agarwal

रायगढ़ : पूर्व विधायक स्वर्गीय रोशनलाल अग्रवाल के जंयती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

रायगढ़, 20 जून (हि.स.)I रायगढ़ के स्टेशन चौक पंचायती धर्मशाला में रविवार को भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय रोशन लाल अग्रवाल के समर्थकों द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया I शिविर में रायगढ़ के सभी नामी-गिरामी डॉक्टरों के साथ साथ सभी वर्गों कर लोगो ने पहुंचकर अपना रक्तदान किया और रोशनलाल अग्रवाल के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने एक स्वर में माना कि रोशन लाल अग्रवाल वरन एक भाजपा के ही नहीं बल्कि सभी वर्गों के एवं सभी लोगों के नेता थे। सभी के लिए उन्होंने अनेकों कार्य किए जिसके फलस्वरूप आज रक्तदान शिविर में सभी वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज की और स्वर्गीय रोशनलाल अग्रवाल को एक जन नेता के रूप में याद किया। उनकी मुखर और आक्रमक शैली शायद ही और किसी नेता में देखने को मिलती है और वे सदा रक्तदान शिविरों के आयोजन करते आए हैं और साथ ही साथ रक्तदान के लिए भी लोगों को प्रेरित करते रहे हैं, इसीलिए आज उनकी जयंती के अवसर पर उनके नाम से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । आज के इस रक्तदान शिविर से लोगों को एक संदेश भी पहुंचाया गया कि इस कोरोना काल में भी रक्त देने से किसी प्रकार से कोई तकलीफ नहीं होती है, इसी के मद्देनजर आज सबसे पहले रायगढ़ के नामी-गिरामी तीन डॉक्टरों ने अपना रक्त देकर इस रक्तदान शिविर का शुरुआत किया। आज के इस रक्तदान शिविर में रक्त वीर सदस्यों के साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई। सभी के सहयोग के लिए स्वर्गीय रोशनलाल अग्रवाल के पुत्र गौतम अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in