raigad-sarangarh-sdop-inspected-borders
raigad-sarangarh-sdop-inspected-borders

रायगढ़ : सारंगढ़ एसडीओपी ने किया सीमाओं का मुआयना

रायगढ़ 10 मई (हि.स.)। सारंगढ क्षेत्र में कुछ दिनों से पाजिटीव मरीजों का आंंकड़ा सौ की संख्या को पार कर ही रहा है, जिसमें से अधिकांश लोग ग्रामीण क्षेत्रों से हैैं। जिसके मद्देनजर शहरी के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों व उनके लगी हुई सीमाओंं की सतत् निगरानी रखने की नितांत आवश्यकता को देखते हुए, बेरियल जांच चौकी पर पहुंच कर मुआयना कर रहें हैं। रविवार को चूूंकि क्षेत्र में कम्पलीट लाॅक डाऊन रखा गया था, जिसका पूूूूरी तरह से पालन करवाने के लिए रविवार को एसडीओपी जितेन्द्र खूँटे द्वारा अपनी टीम के साथ भारत माता चौक ग्रामीण क्षेत्रों परसदा बैरियर सहित पूूूरे शहर एवं जिले एवं अतंंर्राज्जीय सीमाओं में लगातार पेट्रोलिंग कर बेवजह घूमने वालो पे चालानी कार्यवाही किया। इसके साथ ही बेवजह बाहर निकले लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही कि, अनावश्यक बाहर न निकले। एसडीओपी जितेन्द्र खूँटे ने किया अपील एसडीओपी ने आम जनता एवं व्यापारियों से अपील भी किया है, कि लाॅक डाऊन का पालन करें और स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ ही साथ दूसरों को भी सुरक्षित रहने में सहायता करें। पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, क्योंकि हम आपकी सुरक्षा के लिए ही हम ड्यूटी पर दिन रात तैनात हैं, इसीलिए आप घर मे ही रहकर हमारा सहयोग करें। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in