प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे वाराणसी, एयरपोर्ट पर योगी ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
file photo
file photo

वाराणसी, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग चार माह बाद शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री विशेष विमान से जैसे ही विमानतल पर उतरे वहां पहले से मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से अगवानी की। एयरपोर्ट पर कुछ देर मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री वायुसेना के चापर हेलीकाॅप्टर से पुलिस लाइन के लिए रवाना हो गये।

प्रधानमंत्री काशी को 1779.66 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। उनमें कैंट स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक रोपवे ट्रांसपोर्ट, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं।

सभा के पूर्व प्रधानमंत्री मोदी स्वस्थ दृष्टि समृद्ध काशी, खेलो बनारस और विभिन्न लोन योजनाओं से जुड़े 60 लाभार्थियों से अलग-अलग संवाद करेंगे। वह रोप-वे परियोजना का मॉडल व डेमो भी देखेंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में आयोजित जनसभा के पूर्व प्रधानमंत्री सिगरा स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय ’वन वर्ल्ड टीबी समिट’ का शुभारंभ करेंगे।

Related Stories

No stories found.