SCO बैठक में भारत ने कहा- बिलावल भुट्टो आतंकी इंडस्ट्री के प्रवक्ता, पाक पर नहीं किया जा सकता भरोसा

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि आतंक के पीड़ित और साजिशकर्ता एक साथ बैठकर बातचीत नहीं कर सकते।
बिलावल भुट्टो आतंकी इंडस्ट्री के प्रवक्ता
बिलावल भुट्टो आतंकी इंडस्ट्री के प्रवक्ता

पणजी, एजेंसी। शंघाई सहयोग संगठन के विदेशमंत्रियों की बैठक में शुक्रवार को भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा। जयशंकर ने कहा कि आतंक के पीड़ित और साजिशकर्ता एक साथ बैठकर बातचीत नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि बैठक में हिस्सा लेने पाकिस्तान से आए बिलावल भुट्टो के साथ विदेशमंत्री के जैसा ही व्यवहार किया गया। वह आतंकी इंडस्ट्री के प्रवक्ता हैं। पाकिस्तान की किसी भी बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

कश्मीर का नाम लेने से बचते दिखे

बिलावल ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय कानून और सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करके राज्यों द्वारा एकतरफा और अवैध कदम उठाना एससीओ के उद्देश्यों के विपरीत है। हमें अपनी प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने और अपने लोगों का नया भविष्य तैयार करने में स्पष्ट रहना चाहिए। जो संघर्ष को बनाए रखने पर नहीं, बल्कि संघर्ष के समाधान पर आधारित हो।' उन्होंने सीधे तौर पर किसी का नाम तो नहीं लिया पर उनका इशारा कश्मीर की तरफ ही था।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in