up-elections-after-modi-people-gathered-in-akhilesh39s-road
up-elections-after-modi-people-gathered-in-akhilesh39s-road

यूपी चुनाव: मोदी के बाद अखिलेश के रोड में उमड़ा जनसैलाब

वाराणसी, 4 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद अखिलेश ने रोड शो निकाला। जिसमें जमकर भीड़ उमड़ी। अखिलेश यादव शहर के तीनों विधानसभा प्रत्याशियों पूजा यादव, अशफाक अहमद डब्लू, किशन दीक्षित के साथ रथ पर सवार होकर रोड शो में शामिल हुए। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को तीर-धनुष दिए। जोश से लबालब कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। अखिलेश यादव का रोड शो लक्सा से गिरजाघर की तरफ बढ़ा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तरह-तरह के स्लोग्न बोल रहे थे। काशी में लहर बड़ी करारी है, साइकिल सब पर भारी है। गंगा के तट पर सुशोभित शिव की नगरी काशी में समाजवादी पार्टी विजय यात्रा के दौरान ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ा। समर्थकों ने कहा कि अखिलेश यादव के प्रति अभूतपूर्व जनविश्वास है। काशी से मिला संदेश, 10 मार्च को आ रहे हैं अखिलेश। वाराणसी में समाजवादी पार्टी विजय यात्रा के दौरान जनता ने भरी हुंकार, भाजपा सरकार के बस दिन हैं बचे चार, सिर्फ छह दिन शेष, दस मार्च को आ रहे हैं अखिलेश। काशी में करिश्मा होगा, 10 मार्च को खदेड़ा होगा। कार्यकर्ता लगा रहे नारे। इससे पहले वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह टर्मिनल से बाहर निकले उनको देखते ही भाजपाई जय श्रीराम के नारे लगाने लगे उसी समय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अन्य जनपदों में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले थे। उनके स्वागत के लिए समाजवादी पार्टी के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता भी उनके आने से पूर्व एयरपोर्ट पर पहुंच थे जय श्री राम का नारा सुनते ही वहां पर मौजूद सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पलटवार करते हुए जय अखिलेश का नारा लगाना प्रारंभ कर दिए। मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के जवान, पुलिसकर्मी और अन्य सुरक्षा एजेंसी के लोग दोनों पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को शांत कराया। उसके बाद केशव प्रसाद मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह वाहन में बैठकर शहर के लिए प्रस्थान किये। --आईएएनएस विकेटी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in