sushil-wanted-to-give-clarification-to-sonu39s-relative-gangster-jhedi-but-got-the-answer-to-see
sushil-wanted-to-give-clarification-to-sonu39s-relative-gangster-jhedi-but-got-the-answer-to-see

सोनू के रिश्तेदार गैंगस्टर जठेड़ी से सुशील ने सफाई देनी चाही, लेकिन मिला देख लेने का जवाब

नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.) । सागर हत्याकांड के आरोपित सुशील पहलवान ने पूछताछ में कहा कि सागर की पिटाई के पीछे उसकी हत्या का इरादा बिल्कुल नहीं था, लेकिन सागर की मौत और उसके साथी सोनू की हालत बिगड़ने के बाद सुशील कुमार को भी अपनी गलती का एहसास हो गया था कि उन्होंने यह ठीक नहीं किया है। इसलिए ही उन्होंने सोनू के रिश्तेदार कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी से सफाई देने का प्रयास भी किया, लेकिन इन दिनों विदेश में पनाह लिए हुए जठेडी की तरफ से रिश्तेदार सोनू महाल की पिटाई को लेकर न सिर्फ नाराजगी जताई गई, बल्कि इसके लिए उन्हें देख लेने की धमकी भी दी गई। इस बात से सुशील परेशान हो गया और वे फरार हो गया। वैसे सुशील भले ही यह कहें कि सागर को मारने का इरादा नहीं था, लेकिन सागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर से लेकर पैर तक अनगित और घातक चोटें लगने का जो खुलासा हुआ है, वह इतनी खतरनाक थी कि उसे अंदरुनी और गहरी चोटे थीं। इसका मकसद तो सिर्फ और सिर्फ किसी को डराना नहीं, बल्कि मारना ही हो सकता है। ठीक इसी तरह सागर के साथी सोनू महाल की हालत भी सुशील और उनके साथियों की पिटाई से बेहद नाजुक है। हालांकि सोनू सिर्फ सागर का साथी ही नहीं है, बल्कि दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड में वह एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है और उस पर दर्जनों मामले दर्ज हैं। वह कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी का रिश्तेदार है और काला के लिए शार्प शूटर का काम करता है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in