sitaram-yechury-thanked-voters-for-their-faith-in-the-ldf-government
sitaram-yechury-thanked-voters-for-their-faith-in-the-ldf-government

सीताराम येचुरी ने एलडीएफ सरकार में विश्वास के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया

नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले सत्ताधारी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा गठबंधन (एलडीएफ) के सत्ता में लौटने पर पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को एक वीडियो संदेश में राज्य के मतदाताओं को पार्टी में विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद दिया देते हुए कहा कि पार्टी लोगों की समस्याओं के लिए लड़ती रहेगी। पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, “मैं केरल के लोगों को सरकार में अपना विश्वास दोहराने के लिए धन्यवाद देता हूं। पिछली एलडीएफ सरकार ने कोरोना सहित तमाम चुनौतियों का डटकर सामना किया और दुनिया को महामारी से निपटने को लेकर केरल मॉडल पेश किया। उन्होंने कहा कि देश के साथ-साथ राज्य इस समय रोजगार और महामारी जैसे मुद्दों का सामना कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, माकपा नीत एलडीएफ आगे भी अपनी भूमिका अच्छे से निभाएगी और हम उम्मीद करते हैं कि केरल की जनता हमेशा की तरह और अधिक मजबूती के साथ सहयोग करेगी। येचुरी ने कोरोनो महामारी के कारण जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम इस महामारी को हराकर और सभी के लिए एक बेहतर भारत और एक बेहतर केरल बनाएं। उल्लेखनीय है कि सत्ताधारी दल की वापसी के साथ केरल में चार दशक का इतिहास बदलने जा रहा है। केरल में 1980 के बाद से सत्ताधारी किसी भी राजनीतिक दल या गठबंधन को लगातार दोबारा जीत नहीं मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in