sc--st-students-of-kerala-will-get-scholarship-for-training-of-commercial-pilot
sc--st-students-of-kerala-will-get-scholarship-for-training-of-commercial-pilot

केरल के अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग के लिए मिलेगी छात्रवृत्ति

तिरुवनंतपुरम, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। केरल सरकार अब कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) के लिए प्रशिक्षण देने वाली सरकारी अकादमी राजीव गांधी विमानन अकादमी में प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों की ट्रेनिंग का पूरा खर्च उठाएगी। इसके परिणामस्वरूप, नए निर्देश के तहत, राज्य सरकार प्रत्येक छात्र के लिए लगभग 25 लाख रुपये की पूरी फीस भरेगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति राज्य मंत्री के राधाकृष्णन ने इस साल अकादमी में प्रवेश पाने वाले अनुसूचित जाति समुदाय की दो लड़कियों और तीन लड़कों से मुलाकात के बाद यह बात कही। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदाय का प्रत्येक छात्र जिसे प्रवेश मिलेगा, वह फ्री में पढ़ाई कर सकेगा। मंत्री ने कहा, इससे उस समुदाय की नई पीढ़ी को फायदा होगा। साथ ही, उन्होंने पांच सफल छात्रों को अपने समुदाय के लिए आदर्श बनने की सलाह दी। पहले स्कॉलरशिप एक या दो कैडेट तक ही सीमित थी और अब यह एससी/एसटी समुदाय के सभी लोगों को दी जाएगी। प्रवेश पाने वाले पांच छात्रों में वायनाड से शारन्या, कन्नूर से संकीर्तन, अलाप्पुझा से आदित्यन, कोझीकोड से विष्णु प्रसाद और तिरुवनंतपुरम से राहुल शामिल हैं। --आईएएनएस एचके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in