priyanka-will-once-again-thunder-in-uttarakhand-will-hold-meetings-in-three-assembly-constituencies
priyanka-will-once-again-thunder-in-uttarakhand-will-hold-meetings-in-three-assembly-constituencies

प्रियंका एक बार फिर गरजेंगी उत्तराखंड में, तीन विधानसभा क्षेत्रों में करेंगी सभाएं

देहरादून,11फरवरी(आईएएनएस)। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 12 फरवरी को नैनीताल जिले के हल्द्वानी, लालकुआं और पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। कांग्रेस ने अंतिम दिनों में चुनाव प्रचार में कई स्टार प्रचारकों को उतारा है। शुक्रवार को हरियाणा से सांसद दीपेंदर हुड्डा किसान बहुल ऊधमसिंहनगर जिले में प्रचार करेंगे। वह काशीपुर, जसपुर, गदरपुर और बाजपुर में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी भी शुक्रवार को हल्द्वानी और जसपुर में चुनाव प्रचार करेंगे। प्रदेश में मतदान 14 फरवरी को होना है। पार्टी प्रत्याशियों ने अब घर-घर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। पार्टी के स्थानीय नेताओं को साथ लेकर प्रत्याशी छोटी-छोटी जनसभाओं के साथ ही घरों में जाकर मतदाताओं से संपर्क साध रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष हरीश रावत ने भाजपा के घोषणापत्र को ²ष्टिबाधित रोग से ग्रसित बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस के घोषणापत्र की नकल कर अपना ²ष्टिपत्र तैयार किया है। इसमें नया कुछ भी नहीं है। भाजपा अपने पिछले घोषणापत्र पर 10 प्रतिशत अमल नहीं कर पाई है। ऐसे में राज्य की जनता भाजपा के घोषणापत्र को नकारेगी। भाजपा ने अपना घोषणापत्र कूड़े के ढेर में डालने के लिए बनाया है। उत्तराखंड में गुरुवार को अपनी दो जनसभाओं में मोदी को सीधे निशाने पर लेकर यही संदेश देने की कोशिश की। साथ में प्रदेश में पार्टी प्रत्याशियों, संगठन से लेकर बूथ कार्यकत्तार्ओं का हौसला यह भी कहकर बंधाया कि कांग्रेस पार्टी ही मोदी को टक्कर दे सकती है। प्रदेश के नेता जहां मोदी के मुकाबले को उत्तराखंडियत पर दांव खेल रहे हैं, वहीं राहुल ने अपने तेवरों से यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी को भुनाने में पार्टी कसर नहीं छोड़ने वाली। --आईएएनएस स्मिता/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in