preparations-to-start-domestic-flights-from-air-force-airport-of-ambala
preparations-to-start-domestic-flights-from-air-force-airport-of-ambala

अंबाला के वायु सेना हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानें शुरू करने की तैयारी

- रक्षा मंत्री ने बुलाई अधिकारियों की बैठक, नहीं बनेगा अलग से रन-वे चंडीगढ़, 16 अप्रैल (हि.स.)। अंबाला में वायु सेना के हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानें शुरू करने की तैयारी पूरी हो गई हैं। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की मांग पर रक्षा मंत्री ने हरियाणा व केंद्र के अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुला ली है। 28 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली इस बैठक में अंबाला से घरेलू उड़ानें शुरू किए जाने को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के स्तर आम सहमति कायम की जाएगी। अंबाला एयरबेस पर वायु सेना का अपना रन-वे भी है। इसी रन-वे का इस्तेमाल करते हुए यहां से घरेलू उड़ानें शुरू किए जाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पिछले दिनों इस मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। इसके बाद राजनाथ सिंह ने 28 अप्रैल को उच्च स्तरीय बैठक बुला ली है। बैठक में अंबाला में घरेलू हवाई अड्डे के संचालन पर चर्चा की जाएगी। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा इस बैठक में अंबाला के जिला उपायुक्त, सिविल एवीशेन विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव के अलावा रक्षा सचिव भारत सरकार, असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ भारत सरकार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के चेयरमैन सहित कई अधिकारी भाग लेंगे। इस बारे में गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला में घरेलू उड़ानें शुरू की जा सकती है। पहले चरण में यहां से लखनऊ, श्रीनगर समेत करीब चार शहरों के लिए उड़ान शुरू की जाएंगी। इसके लिए वायु सेना का रन-वे इस्तेमाल करने को लेकर मौखिक सहमति हो चुकी है। रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के बाद घरेलू उड़ानों को लेकर रास्ता साफ होने की उम्मीद है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in