polling-was-peaceful-in-the-district-except-for-minor-incidents-62-percent-voters-chose-their-fate
polling-was-peaceful-in-the-district-except-for-minor-incidents-62-percent-voters-chose-their-fate

छुटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में शांतिपूर्ण रहा मतदान, 62 प्रतिशत मतदाताओं ने चुनी अपनी किस्मत

उन्नाव, 26 अप्रैल (हि.स.) । उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव का आज तीसरा चरण था जिसमें जनपद भी शामिल था। कोविड नियमों का पालन करते हुए जिला प्रशासन ने आज बड़ी मुस्तैदी के साथ शांतिपूर्ण चुनाव कराने का भरसक प्रयास किया। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर सामान्यता पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण रहा। उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा चरण में मतदान होना था। गांव के पोलिंग बूथ पर लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। जनपद के माखी थाना क्षेत्र में जगदीशपुर गांव में एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला किया जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली है जबकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं उनके साथियों की भी गिरफ्तारी की जा रही है। जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में एक छुटपुट घटनाओं को छोड़कर समानता मतदान सामान्य स्तर पर है। भीषण गर्मी और कोविड-19 का पालन करते हुए लोगों ने अपनी बारी आने पर मतदान किया। 5:00 बजे तक 16 विकासखंडों पर मतदान प्रतिशत इस तरह है बिछिया-60 सिकंदरपुर कर्ण-59 सिकंदरपुर सरोसी-61 नवाबगंज-59 हसनगंज-58 औरास-60 मियागंज-74 सफीपुर-64 फतेहपुर चौरासी-59 बांगरमऊ-63 गंजमुरादाबाद-61 असोहा-64 हिलौली-57 पुरवा-67 सुमेरपुर-64 बीघापुर-63 आधिकारिक सूत्रों की माने तो कुल 62 फीसदी मतदान जनपद उन्नाव में हुआ है। मतदान के दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने जनपद के संवेदनशील बूथों पर जाकर के स्वयं निरीक्षण किया और वहां के हालात जाने। जिला मुख्यालय पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया था जिसकी कमान एसडीएम स्तर के अधिकारी संभाल रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/अरुण कुमार दीक्षित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in