pm-purulia-public-meeting-final-----bengal-has-a-crime-is-a-criminal-but-not-in-jail-pm
pm-purulia-public-meeting-final-----bengal-has-a-crime-is-a-criminal-but-not-in-jail-pm

पीएम पुरुलिया जनसभा (अंतिम)--- बंगाल में क्राइम है, क्रिमिनल है, लेकिन जेल में नहीं है : पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता पर तीखा प्रहार किया। पीएम ने कहा कि यहां अपराधी और तृणमूल की साठगांठ है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब पुलवामा हमला हुआ, तो ममता दीदी किसके साथ खड़ीं थीं, ये भी बंगाल के लोग भूले नहीं हैं। दो दिन पहले दिल्ली की एक कोर्ट ने एक बहुत बड़ा फैसला दिया है। यह फैसला बाटला हाउस एनकाउंटर से जुड़ा था। इस एनकाउंटर ने भारत में आतंकवाद और आतंकवाद के लिए जो काम करते हैं, उनके चेहरे को उजागर कर दिये। मोदी ने कहा कि इसी एनकाउंटर में एक आतंकी की गोली ने देश के जांबाज सपूत इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा को शहीद कर दिया था। कोर्ट ने अब उस आतंकी को फांसी की सजा सुनाई है। ममता दीदी और उनकी पार्टी का उस समय का व्यवहार लोग भूल नहीं सकते। यह लोग उस समय आतंकवादियों के साथ खड़े थे। एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर रहे थे। तुष्टीकरण के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, यह बहुत बड़ा उदाहरण है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी कल रात ही 24 उत्तर परगना में दर्जन से ज्यादा जगहों पर बमबाजी हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया, ये स्थिति ठीक नहीं है। ये बदले की हिंसा, ये अत्याचार, ये माफियाराज और नहीं चलेगा। क्या हालत बना दी है दीदी ने बंगाल की? क्राइम है, क्रिमिनल है, लेकिन जेल में नहीं हैं। माफिया है, घुसपैठिए हैं, लेकिन खुलेआम घूम रहे हैं। सिंडिकेट है, स्कैम है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की नीति है डीबीटी, यानि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर। पश्चिम बंगाल में दीदी सरकार की दुर्नीति है, टीएमसी- यानि ट्रांसफर माय कमीशन। 10 साल के तुष्टीकरण के बाद, लोगों पर लाठियां-डंडे चलवाने के बाद, अब ममता दीदी अचानक बदली-बदली सी दिख रही हैं। यह हृदय परिवर्तन नहीं है, ये हारने का डर है। यह बंगाल की जनता की नाराजगी है, जो दीदी से ये सब करवा रही है। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनाइए, लोगों के सारे दुख दूर किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in