pm-kisan-yojana-is-proving-to-be-a-milestone-union-minister-of-agriculture
pm-kisan-yojana-is-proving-to-be-a-milestone-union-minister-of-agriculture

मील का पत्थर साबित हो रही पीएम किसान योजना : केंद्रीय कृषि मंत्री

नई दिल्ली, 14 मई (हि. स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना से आज पश्चिम बंगाल सहित पूरा देश जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि छोटे और मझौले किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने की दिशा में यह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। केंद्रीय मंत्री तोमर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त जारी करने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कान्फेंसिंग के माध्यम के संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम किसान जितना दायरा शायद किसी भी योजना का नहीं है। इसमें 11.80 करोड़ किसानों ने पंजीयन कराया, 10.82 करोड़ किसानों को सम्मान निधि मिली है। इन्हें 1.16 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि केंद्र सरकार द्वारा दी गई है। इसके अलावा, आज साढ़े 9 करोड़ से अधिक किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा राशि हस्तांतरित की गई। तोमर ने कहा कि योजना से पश्चिम बंगाल भी जुड़ गया है, जहां के 7 लाख से अधिक किसानों को आज पीएम किसान सम्मान निधि उनके बैंक खातों में शिफ्ट की गई है। अब पूरा भारतवर्ष इस स्कीम से जुड़ा है। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में निर्देशित किया था। सारे पात्र किसानों को स्कीम में शामिल किया जाएगा। इस दिशा में विभाग पूरे मनोयोग से काम कर रहा है, आधार लिंक का भी काम चल रहा है और कुछ ही दिनों में सभी पात्र हितग्राही इसमें जुड़ जाएंगे और 100 प्रतिशत सेचुरेशन की प्रधानमंत्री की कल्पना को मूर्त रूप देने में हम लोग सफल होंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि गांव-गरीब-किसान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोकस प्रारंभ से ही है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की हमेशा कोशिश रही है कि गांवों में अधोसंरचना विकसित हो व सुशासन स्थापित हो, गरीबों के जीवन स्तर में बदलाव आए और किसानों की आमदनी बढ़े। तोमर ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियां उत्पादन केंद्रित थी, वहीं मोदी ने किसानों के लिए आय केंद्रित विचार पर जोर दिया और इस दृष्टिकोण के आधार पर केंद्र सरकार ने अनेक योजनाओं का सृजन किया। किसानों की आय बढ़ाने के लिए मोदी ने पीएम किसान स्कीम प्रारंभ की, जिसमें हर साल 6 हजार रुपये किसानों को आय-सहायता के रूप में मिलते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in