pfi-to-help-muslims-in-legal-battle-in-bjp-ruled-states
pfi-to-help-muslims-in-legal-battle-in-bjp-ruled-states

भाजपा शासित राज्यों में कानूनी लड़ाई में मुस्लिमों की मदद करेगा पीएफआई

बेंगलुरु, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के राष्ट्रीय महासचिव अनीस अहमद ने शुक्रवार को कहा कि उनका संगठन सभी राज्यों खासकर भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में रामनवमी त्योहार के दौरान हिंदू कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के हमले के शिकार हुये मुस्लिमों की कानूनी लड़ाई में मदद करेगा। अनीस अहमद ने आईएएनएस को कहा कि हाल में खासकर रामनवमी के दौरान हिंदू कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों ने मुस्लिम समुदाय को अपना निशाना बनाया। पीएफआई का कानूनी प्रकोष्ठ इस संबंध में पीड़ितों के साथ संपर्क साध रहा है। पीएफआई के महासचिव का कहना है कि राजस्थान में यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मध्यप्रदेश में जल्द ही संगठन का कानूनी प्रकोष्ठ पीड़ित मुस्लिमों से मिलेगा। एक या दो सप्ताह के अंदर मामला दर्ज कराया जायेगा। अनीस अहमद ने बताया कि पीएफआई का यह प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर दंगे तथा केरल के हादिया का हाई प्रोफाइल मामला संभाल चुका है। अनीस अहमद ने कहा कि प्रकोष्ठ की टीम पीड़ितों से मिलकर उन्हें कानूनी सहायता देगी। यह अच्छे वकीलों को पहचान करके उनकी मदद से दस्तावेज तैयार करेगी ताकि पीड़ितों को न्याय तथा मुआवजा मिल सके। पीएफआई महासचिव ने आरोप लगाया कि सरकारें खासकर, भाजपा शासित राज्यों की सरकारें मुस्लिमों को निशाना बना रही हैं। मुस्लिमों के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि कानून के मजबूत मामले दर्ज किये जा रहे हैं जबकि हिंसा में शामिल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर छोटे मामले दर्ज किये जाते हैं। मुस्लिमों को वर्षो के लिये जेल में बंद कर दिया जाता है। सरकार न्याय सुनिश्चित करने का कर्तव्य नहीं निभा रही है। कर्नाटक में पीएफआई के प्रदेश सचिव ए.के. अशरफ ने आईएएनएस से कहा कि त्योहारों और रामनवमी में निकली यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय को भड़काया गया और निशाना बनाया गया। अशरफ ने कहा कि जानबूझकर तलवारें चमकायीं गयीं, आग लगायी गयी, यात्रा रोकी गयी और डीजे चलाया गया ताकि मुस्लिम भड़कें। अशरफ ने साथ ही यह भी कहा कि देशभर में पुलिसवालों की मिलीभगत अब अधिक दिखने लगी है। पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है और भीड़ को रोकने की कोई कोशिश नहीं करती। ईमानदार पुलिसवालों की कमी है। अशरफ ने दावा किया कि बिहार, राजस्थान, झारखंड, कर्नाटक सहित देश के नौ राज्यों में मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में बड़ा संकट उभर रहा है। यह संबंधित सरकारों की नाकामी है। कई जगहों पर मस्जिदों पर भगवा झंडा लहराया गया। इनको क्या सजा दी गयी। गौरतलब है कि पीएफआई ने पहले भी पुलिसवालों पर आरोप लगाया है कि वे हिंदू कार्यकर्ताओं के प्रति नरम रुख रखते हैं। अनीस अहमद ने तो यह भी कहा था कि पुलिस ही उपद्रवियों को मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा करने के लिये उत्साहित करती है। इसके कारण मुस्लिमों का आत्मविश्वास कम हो गया है, जिसे बढ़ाने की जरूरत है। --आईएएनएस एकेएस/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in