peaceful-polling-in-bihar39s-bochaha-59-percent-polling-lead-2
peaceful-polling-in-bihar39s-bochaha-59-percent-polling-lead-2

बिहार के बोचहा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 59 फीसदी मतदान (लीड -2)

मुजफ्फरपुर, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहा विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण रूप संपन्न हो गया। इस दौरान करीब 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने - अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह सात बजे से मतदान का कार्य प्रारंभ हुआ जो शाम छह बजे तक निर्बाध रूप से चला। मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। उन्होंने बताया कि शाम छह बजे तक अंतिम प्रतिवेदन मिलने तक 59.20 प्रतिशत मतदान हुआ है, हालांकि इसमें कुछ बढ़ोतरी की संभावना है। उन्होंने कहा तक लोगों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा गया। कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतार देखी गई। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र से शांति भंग करने तथा हिंसा की घटना की खबर नहीं है। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस चुनाव को लेकर एनडीए, राजद, वीआईपी सहित अन्य दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। वैसे मुख्य मुकाबला एनडीए, वीआइपी व राजद के बीच माना जा रहा है। इस चुनाव में 2.90 लाख मतदाताओं के लिए 350 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई थीं। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। इस उपचुनाव में सीधी टक्कर राजद और एनडीए के बीच मानी जा रही है। हालांकि राजग से अलग हो चुके विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) इस लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाने में जुटी रही। इस सीट पर राजद ने जहां निवर्तमान विधायक मुसाफिर पासवान के पुत्र अमर पासवान को प्रत्याशी बनाया है, वहीं एनडीए से भाजपा ने पूर्व विधायक बेबी कुमारी पर दांव लगाया है। इसके अलावा वीआईपी ने यहां से पूर्व मंत्री रमई राम की पुत्री गीता कुमारी को चुनावी दंगल में उतार दिया है। मतों की गिनती 16 अप्रैल को की जाएगी। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in