oxygen-generator-plant-came-to-guwahati-from-britain
oxygen-generator-plant-came-to-guwahati-from-britain

ब्रिटेन से गुवाहाटी आया ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट

- चिरांग के जेबीएस सिविल अस्पताल में होगा स्थापित गुवाहाटी, 12 मई (हि.स.)। ब्रिटेन से भारत को प्राप्त एक 16 टन वजनी ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट (मोबाइल ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर ऑफिस) बुधवार की दोपहर को गुवाहाटी पहुंचा। गुवाहाटी से ऑक्सीजन प्लांट को प्रथम बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), गुवाहाटी के कर्मियों की सहायता से चिरांग जिले के काजलगांव स्थित जेबीएस सिविल अस्पताल में स्थापित करने के लिए ले जाया गया। भारत को अंतर्राष्ट्रीय सहायता के रूप में 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता वाले तीन ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयां प्राप्त हुई हैं। दो अन्य संयंत्र जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर और आपातकालीन भवन एसआरजी अस्पताल झालावाड़ (राजस्थान) को आवंटित किए गए हैं। चिरांग जिला के जेबीएस सिविल अस्पताल में यह पहला ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र है, इसकी स्थापना के बाद कोविड रोगियों को ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति हो सकेगी। यह संयंत्र प्रति दिन 100 सिलेंडरों का उत्पादन करने में सक्षम है। जिला अधिकारी और अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन प्लांट के आने पर खुशी जताई। एनडीआरएफ के सूत्रों ने बताया है कि उसके दो अभियंताओं के नेतृत्व में ऑक्सीजन जेनरेटर को स्थापित करने के लिए काजगांव पहुंच गया है। एनडीआरएफ की टीम गुरुवार से जेनरेटर को स्थापित करने का कार्य आरंभ करेगा। वहीं इसको आरंभ करने के लिए बिट्रेन से एक अभियंता पहुंचने वाला है। सयंत्र के चालू होने के बाद जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता पूरी हो जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ अऱविंद/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in