Number of active corona cases started decreasing in Rajasthan
Number of active corona cases started decreasing in Rajasthan

राजस्थान में कम होने लगी कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या

जयपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना वायरस के नए संक्रमितों की संख्या के कम होने का असर अब प्रदेश के अस्पतालों में बनाए गए कोविड केयर सेंटरों पर दिखने लगा है। इन सेंटरों पर कोरोना के सक्रिय केसों के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। हालत यह है कि कई जिलों में अस्थायी तौर पर शुरू किए गए सेंटरों पर अब इक्का-दुक्का मरीज ही भर्ती है। राज्य में शनिवार शाम तक ऐसे सेंटरों पर 1098 मरीजों को कोरोना से राहत मिल गई। इससे सक्रिय केस की संख्या कम होकर 6 हजार 730 पर आ गई। राज्य में शनिवार शाम तक गुजरे 24 घंटों में 430 नए संक्रमितों की वृद्धि हुई, जबकि बीकानेर, जयपुर, जोधपुर व नागौर जिले के 1-1 संक्रमित की मौत हो गई। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 3 लाख 12 हजार 521 तक पहुंच गया है। अब तक प्रदेश में 2731 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं। राज्य में बीते कुछ समय से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आने के कारण अब किसी भी जिले में नए संक्रमितों की संख्या 100 के आंकड़े को भी नहीं छू पा रही है। शनिवार को भी प्रदेश में चूरु, श्रीगंगानगर, जालोर ऐसे जिले रहे, जहां एक भी नया संक्रमित नहीं मिला, जबकि 15 जिलों में नए मरीजों की संख्या 10 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। जिन जिलों में नए संक्रमित दहाई के आंकड़े में रहे, उनमें जयपुर में सर्वाधिक 77 नए संक्रमित मिले। इसके अलावा अन्य किसी भी जिले में नए मरीज 41 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in